भजन संहिता 9:6 - नवीन हिंदी बाइबल6 शत्रु अनंतकाल के लिए उजड़ गए हैं; तूने उनके नगरों को ढा दिया है, और उनका स्मरण भी न रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 शत्रु नष्ट हो गया है! हे यहोवा, तूने उनके नगर मिटा दिये हैं! उनके भवन अब खण्डहर मात्र रह गये हैं। उन बुरे व्यक्तियों की हमें याद तक दिलाने को कुछ भी नहीं बचा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 शत्रु जो है, वह मर गए, वे अनन्तकाल के लिये उजड़ गए हैं; और जिन नगरों को तू ने ढा दिया, उनका नाम वा निशान भी मिट गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 तूने उनके नगर जड़ से उखाड़ दिए; शत्रु अनन्त खण्डहरों में लुप्त हो गए; उनके स्मृति-चिह्न ही मिट गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 शत्रु जो हैं, वे मर गए, वे अनन्तकाल के लिये उजड़ गए हैं; और जिन नगरों को तू ने ढा दिया, उनका नाम निशान भी मिट गया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 कोई भी शत्रु शेष न रहा, उनके नगर अब स्थायी विध्वंस मात्र रह गए हैं; शत्रु का नाम भी शेष न रहा. अध्याय देखें |