ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 30:2 - नवीन हिंदी बाइबल

हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी, और तूने मुझे भला-चंगा किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैंने तुझसे प्रार्थना की। तूने मुझको चँगा कर दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी और तू ने मुझे चंगा किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरे प्रभु परमेश्‍वर, मैंने तेरी दुहाई दी; और तूने मुझे स्‍वस्‍थ कर दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी और तू ने मुझे चंगा किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, मेरे परमेश्वर, मैंने सहायता के लिए आपको पुकारा, आपने मुझे पुनःस्वस्थ कर दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी और तूने मुझे चंगा किया है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 30:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहम ने परमेश्‍वर से प्रार्थना की। इस पर परमेश्‍वर ने अबीमेलेक, और उसकी पत्‍नी तथा दासियों को स्वस्थ किया जिससे उनके संतानें उत्पन्‍न होने लगीं,


याह ने मेरी कड़ी ताड़ना तो की, परंतु मुझे मृत्यु के वश में नहीं किया।


हे मेरे परमेश्‍वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूँगा और तेरे नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहता रहूँगा।


वह टूटे मनवालों को चंगा करता और उनके घावों पर मरहम-पट्टी करता है।


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, अपनी धार्मिकता के अनुसार मुझे दोषमुक्‍त कर, और उन्हें मुझ पर आनंद करने न दे।


मेरी खराई के कारण तूने मुझे संभाला हुआ है, और तू अपने सम्मुख मुझे सर्वदा के लिए स्थिर करता है।


मुझे हर्ष और आनंद की बातें सुना, ताकि जो हड्डियाँ तूने तोड़ डाली हैं वे मगन हो जाएँ।


हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं मुरझा गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हड्डियाँ व्याकुल हो गई हैं।


परंतु हे यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी है; और भोर को मेरी प्रार्थना तुझ तक पहुँचती है।


उसने कहा, “यदि तुम अपने परमेश्‍वर यहोवा का वचन ध्यान लगाकर सुनो, और जो उसकी दृष्‍टि में सही है वही करो, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाओ, और उसकी सब विधियों को मानो, तो जितने रोग मैंने मिस्रियों पर डाले हैं उनमें से एक भी तुम पर न डालूँगा; क्योंकि मैं यहोवा हूँ जो तुम्हें स्वस्थ करता है।”