भजन संहिता 147:14 - नवीन हिंदी बाइबल वह तेरे प्रदेश में शांति बनाए रखता है; वह तुझे उत्तम से उत्तम गेहूँ से तृप्त करता है। पवित्र बाइबल परमेश्वर तेरे देश में शांति को लाया है। सो युद्ध में शत्रुओं ने तेरा अन्न नहीं लूटा। तेरे पास खाने को बहुत अन्न है। Hindi Holy Bible और तेरे सिवानों में शान्ति देता है, और तुझ को उत्तम से उत्तम गेहूं से तृप्त करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तेरी सीमाओं पर शान्ति रखता, वह तुझे प्रचुर मात्रा में उत्तम गेहूं से तृप्त करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह तेरी सीमा में शान्ति देता है, और तुझ को उत्तम से उत्तम गेहूँ से तृप्त करता है। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारी सीमाओं के भीतर वह शांति की स्थापना करते तथा तुमको सर्वोत्तम गेहूं से तृप्त करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह तेरी सीमा में शान्ति देता है, और तुझको उत्तम से उत्तम गेहूँ से तृप्त करता है। |
यहोवा ने दाऊद से शपथ खाई है और वह उससे पीछे न हटेगा : “मैं तेरे सिंहासन पर तेरे निज पुत्र को बैठाऊँगा।
परंतु वह इस्राएल को उत्तम से उत्तम गेहूँ खिलाएगा। “मैं चट्टान के मधु से तुझे तृप्त करूँगा।”
मैं उस देश में शांति स्थापित करूँगा, और तुम विश्राम करोगे, तथा कोई तुम्हें न डराएगा। मैं उस देश से हिंसक जानवरों को दूर करूँगा, और तलवार तुम्हारे देश में न चलेगी।