Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 26:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 मैं उस देश में शांति स्थापित करूँगा, और तुम विश्राम करोगे, तथा कोई तुम्हें न डराएगा। मैं उस देश से हिंसक जानवरों को दूर करूँगा, और तलवार तुम्हारे देश में न चलेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 मै तुम्हारे देश को शान्ति दूँगा। तुम शान्ति से सो सकोगे। कोई वयक्ति भयभीत करने नहीं आएगा। मैं विनाशकारी जानवरों को तुम्हारे देश से बाहर रखूँगा। और सेनाएँ तुम्हारे देश से नहीं गुजरेंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और मैं तुम्हारे देश में सुख चैन दूंगा, और तुम सोओगे और तुम्हारा कोई डराने वाला न हो; और मैं उस देश में दुष्ट जन्तुओं को न रहने दूंगा, और तलवार तुम्हारे देश में न चलेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 मैं देश को शान्‍ति प्रदान करूंगा, और तुम निर्भय सो सकोगे; तुम्‍हें कोई नहीं डराएगा। मैं तुम्‍हारे देश में हिंस्र पशुओं को रहने नहीं दूंगा। कोई जाति तुम्‍हारे देश पर तलवार नहीं चलाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 और मैं तुम्हारे देश में सुख चैन दूँगा, और तुम सोओगे और तुम्हारा कोई डरानेवाला न होगा; और मैं उस देश में दुष्‍ट जन्तुओं को न रहने दूँगा, और तलवार तुम्हारे देश में न चलेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 “ ‘देश में मेरे द्वारा दी गई शांति बसेगी, जिससे कि तुम आराम कर सको. कोई तुम्हें भयभीत न करेगा. मैं उस देश से हिंसक पशुओं को भी दूर कर दूंगा और तुम्हारे देश में कोई भी तलवार से मारा न जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 26:6
43 क्रॉस रेफरेंस  

हमारे बैल हट्टे-कट्टे हों; हमारी शहरपनाह न टूटे, हमें बंधुआई में जाना न पड़े, और न हमारे चौकों पर रोना-पीटना हो।


वह तेरे प्रदेश में शांति बनाए रखता है; वह तुझे उत्तम से उत्तम गेहूँ से तृप्‍त करता है।


यहोवा अपनी प्रजा को बल देगा; यहोवा अपनी प्रजा को शांति की आशिष देगा।


मैं लेटकर सो गया। मैं फिर जाग उठा, क्योंकि यहोवा मुझे संभालता है।


मैं शांति से लेट जाऊँगा और सो जाऊँगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझे सुरक्षित रखता है।


मैं सुनूँगा कि परमेश्‍वर यहोवा क्या कहता है; वह तो अपनी प्रजा से जो उसके भक्‍त हैं, शांति की बातें कहेगा और उन्हें मूर्खता की ओर लौटने न देगा।


मैं उन्हें तेरे सामने से एक ही वर्ष में न निकालूँगा, कहीं ऐसा न हो कि देश उजड़ जाए, और जंगली पशु तेरे विरुद्ध बहुत अधिक बढ़ जाएँ।


जब तू लेटेगा, तो भयभीत न होगा; जब तू लेटेगा, तो तुझे मीठी नींद आएगी।


जब तू चलेगा तो वे तेरा मार्गदर्शन करेंगी, जब तू सोएगा तो वे तेरी रक्षा करेंगी, और जब तू जागेगा तो वे तुझसे बातें करेंगी।


“इसलिए तुम मेरी विधियों को मानना, और मेरे नियमों का ध्यान से पालन करना, और तुम उस देश में सुरक्षित बसे रहोगे।


भूमि अपनी उपज उत्पन्‍न करेगी, और तुम भरपेट खाओगे, और उस देश में सुरक्षित बसे रहोगे।


मैं तुम्हारे बीच वनपशु भेजूँगा, जो तुम्हें निर्वंश करेंगे, तुम्हारे घरेलू पशुओं को नष्‍ट कर डालेंगे, और तुम्हारी संख्या घटाएँगे, जिससे तुम्हारी सड़कें सूनी पड़ जाएँगी।


मैं तुम पर तलवार चलवाकर वाचा तोड़ने का पूरा-पूरा बदला लूँगा; और जब तुम अपने नगरों में इकट्ठे होगे तब मैं तुम्हारे बीच महामारी भेजूँगा, और तुम अपने शत्रुओं के वश में कर दिए जाओगे।


तुम अपने शत्रुओं को खदेड़ दोगे, और वे तुम्हारे सामने तलवार से मारे जाएँगे।


“मैं तुम्हारे लिए शांति छोड़े जाता हूँ, अपनी शांति तुम्हें देता हूँ; जैसी संसार देता है, वैसी मैं तुम्हें नहीं देता। तुम्हारा मन व्याकुल न हो और न डरे।


जब हेरोदेस उसे लोगों के सामने लाने वाला था, उसी रात को पतरस दो ज़ंजीरों से बँधा हुआ दो सैनिकों के बीच सो रहा था और द्वार पर पहरेदार बंदीगृह की रखवाली कर रहे थे।


अतः विश्‍वास से धर्मी ठहराए जाकर हमारा मेल परमेश्‍वर से अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हुआ है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों