भजन संहिता 143:11 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, अपने नाम के कारण मुझे जीवित रख; तू जो धर्मी है, मुझे संकट से छुड़ा। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मुझे जीवित रहने दे, ताकि लोग तेरे नाम का गुण गायें। मुझे दिखा कि सचमुच तू भला है, और मुझे मेरे शत्रुओं से बचा ले। Hindi Holy Bible हे यहोवा, मुझे अपने नाम के निमित्त जिला! तू जो धर्मी है, मुझ को संकट से छुड़ा ले! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, अपने नाम के लिए, मुझे पुनर्जीवित कर; अपनी धार्मिकता के अनुरूप मुझे संकट से निकाल! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, मुझे अपने नाम के निमित्त जिला! तू जो धर्मी है, मुझ को संकट से छुड़ा ले! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, अपनी महिमा के निमित्त मेरे प्राणों का परिरक्षण कीजिए; अपनी धार्मिकता में मेरे प्राणों को संकट से बचा लीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, मुझे अपने नाम के निमित्त जिला! तू जो धर्मी है, मुझ को संकट से छुड़ा ले! |
चाहे मैं संकट से होकर जाऊँ, फिर भी तू मुझे सुरक्षित रखेगा; तू मेरे शत्रुओं के क्रोध के विरुद्ध अपना हाथ बढ़ाएगा, और तेरा दाहिना हाथ मुझे बचाएगा।
हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे गिड़गिड़ाने की ओर कान लगा। अपनी सच्चाई में, और अपनी धार्मिकता में मुझे उत्तर दे।
हे यहोवा, मैं तेरी शरण में आया हूँ; मुझे कभी लज्जित न होने दे। अपनी धार्मिकता के द्वारा मुझे छुड़ा ले!
अपनी धार्मिकता के कारण मुझे छुड़ा और मेरा उद्धार कर; अपने कान मेरी ओर लगा और मुझे बचा ले।