Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 138:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 चाहे मैं संकट से होकर जाऊँ, फिर भी तू मुझे सुरक्षित रखेगा; तू मेरे शत्रुओं के क्रोध के विरुद्ध अपना हाथ बढ़ाएगा, और तेरा दाहिना हाथ मुझे बचाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 हे परमेश्वर, यदि मैं संकट में पडूँ तो मुझको जीवित रख। यदि मेरे शत्रु मुझ पर कभी क्रोध करे तो उन से मुझे बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 चाहे मैं संकट के बीच में रहूं तौभी तू मुझे जिलाएगा, तू मेरे क्रोधित शत्रुओं के विरुद्ध हाथ बढ़ाएगा, और अपने दाहिने हाथ से मेरा उद्धार करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 प्रभु, यद्यपि मैं संकटमय मार्ग पर चलता हूं, तो भी तू मेरी जीवन-रक्षा करता है। तू मेरे शत्रुओं के क्रोध से मेरी रक्षा के लिए अपना हाथ बढ़ाता है, तेरा दाहिना हाथ मुझे बचाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 चाहे मैं संकट के बीच में रहूँ तौभी तू मुझे जिलाएगा, तू मेरे क्रोधित शत्रुओं के विरुद्ध हाथ बढ़ाएगा, और अपने दाहिने हाथ से मेरा उद्धार करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 यद्यपि इस समय मेरा विषम समय चल रहा है, आप मेरे जीवन के रक्षक हैं. आप ही अपना हाथ बढ़ाकर मेरे शत्रुओं के प्रकोप से मेरी रक्षा करते हैं; आपका दायां हाथ मेरा उद्धार करता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 138:7
32 क्रॉस रेफरेंस  

तू जो अपने दाहिने हाथ से अपने शरणागतों को उनके विरोधियों से बचाता है, अपनी अद्भुत करुणा दिखा।


उसने मेरे बलवंत शत्रु से, और उनसे जो मुझसे घृणा करते थे, मुझे छुड़ाया; क्योंकि वे मुझसे अधिक बलवान थे।


मेरी विपत्ति के दिन वे मुझ पर टूट पड़े; परंतु यहोवा मेरा आश्रय था।


तूने मुझे अपने उद्धार की ढाल दी है; तेरा दाहिना हाथ मुझे संभाले रहता है, और तेरी नम्रता मुझे बड़ा बनाती है।


अब मैं जान गया हूँ कि यहोवा अपने अभिषिक्‍त का उद्धार करता है। वह अपने दाहिने हाथ के उद्धार करनेवाले पराक्रम के द्वारा अपने पवित्र स्वर्ग से उसे उत्तर देगा।


उन्होंने न तो अपनी तलवार से इस देश पर अधिकार किया, और न ही वे अपने भुजबल से विजयी हुए; परंतु यह तो तेरे दाहिने हाथ, और तेरी भुजा, और तेरे मुख के प्रकाश से हुआ, क्योंकि तू उनको चाहता था।


जिस दिन मैं पुकारूँगा, उसी दिन मेरे शत्रु पीठ दिखाकर भाग जाएँगे; मैं यह जानता हूँ कि परमेश्‍वर मेरी ओर है।


तू अपने दाहिने हाथ के द्वारा हमें बचा, और हमारी सुन ले कि तेरे प्रिय छुड़ाए जाएँ।


तब मैंने कहा, “मेरा दुःख तो यह है कि परमप्रधान का दाहिना हाथ बदल गया है।”


क्या तू हमें फिर न जिलाएगा कि तेरी प्रजा तुझमें आनंदित हो?


अतः परमेश्‍वर के दाहिनी ओर ऊँचे पर उठाए जाकर यीशु ने पवित्र आत्मा को उंडेल दिया जिसकी प्रतिज्ञा उसने पिता से पाई थी, और जिसे अब तुम देख और सुन रहे हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों