हे यहोवा, स्मरण कर कि शत्रु ने तेरी निंदा की है, और मूर्ख लोगों ने तेरे नाम का तिरस्कार किया है।
भजन संहिता 139:20 - नवीन हिंदी बाइबल वे तो तेरे विरोध में दुष्टता की बात बोलते हैं; तेरे शत्रु तेरा नाम व्यर्थ लेते हैं। पवित्र बाइबल वे बुरे लोग तेरे लिये बुरी बातें कहते हैं। वे तेरे नाम की निन्दा करते हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि वे तेरी चर्चा चतुराई से करते हैं; तेरे द्रोही तेरा नाम झूठी बात पर लेते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे द्वेषपूर्वक तेरा अनादर करते हैं, वे बुराई के लिए तेरे विरुद्ध स्वयं को उन्नत करते हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि वे तेरी चर्चा चतुराई से करते हैं; तेरे शत्रु तेरा नाम झूठी बात पर लेते हैं। सरल हिन्दी बाइबल ये वे हैं, जो आपके विरुद्ध कुयुक्ति की बातें करते हैं; आपके ये शत्रु आपका नाम गलत ढंग से लेते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि वे तेरे विरुद्ध बलवा करते और छल के काम करते हैं; तेरे शत्रु तेरा नाम झूठी बात पर लेते हैं। |
हे यहोवा, स्मरण कर कि शत्रु ने तेरी निंदा की है, और मूर्ख लोगों ने तेरे नाम का तिरस्कार किया है।
“तू अपने परमेश्वर यहोवा का नाम व्यर्थ न लेना; क्योंकि जो यहोवा का नाम व्यर्थ लेता है उसे वह निर्दोष न ठहराएगा।
कि सब का न्याय करे और प्रत्येक प्राणी को उनके अभक्ति के सब कार्यों के लिए जो उन्होंने भक्तिहीन दशा में किए, और उन सब कठोर बातों के लिए जो भक्तिहीन पापियों ने उसके विरुद्ध कहीं, दोषी ठहराए।”
उसने परमेश्वर की निंदा करने के लिए अपना मुँह खोला कि उसके नाम और उसके निवासस्थान, अर्थात् स्वर्ग में रहनेवालों की निंदा करे।