बोनेवाला चाहे बीज लेकर रोता हुआ जाए, फिर भी वह निश्चय पूलियाँ लिए जय जयकार करता हुआ लौट आएगा।
भजन संहिता 129:7 - नवीन हिंदी बाइबल जिसे न तो लवनेवाला अपनी मुट्ठी में, और न पूलियों को बाँधनेवाला अपने हाथों में भरता है; पवित्र बाइबल उस घास से कोई श्रमिक अपनी मुट्ठी तक नहीं भर पाता और वह पूली भर अनाज भी पर्याप्त नहीं होती। Hindi Holy Bible जिस से कोई लवैया अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बान्धने वाला अपनी अंकवार भर पाता है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिससे न घास काटनेवाला अपनी मुठ्ठी भरता है, और न पूले बांधनेवाला अपनी बाहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिससे कोई लवने वाला अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बाँधनेवाला अपनी अंकवार भर पाता है, सरल हिन्दी बाइबल किसी के हाथों में कुछ भी नहीं आता, और न उसकी पुलियां बांधी जा सकती हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिससे कोई लवनेवाला अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बाँधनेवाला अपनी अँकवार भर पाता है, |
बोनेवाला चाहे बीज लेकर रोता हुआ जाए, फिर भी वह निश्चय पूलियाँ लिए जय जयकार करता हुआ लौट आएगा।
क्योंकि जो अपने शरीर के लिए बोता है वह शरीर से विनाश की कटनी काटेगा, परंतु जो आत्मा के लिए बोता है वह आत्मा से अनंत जीवन की कटनी काटेगा।