Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 129:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 जिससे कोई लवनेवाला अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बाँधनेवाला अपनी अँकवार भर पाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 उस घास से कोई श्रमिक अपनी मुट्ठी तक नहीं भर पाता और वह पूली भर अनाज भी पर्याप्त नहीं होती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 जिस से कोई लवैया अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बान्धने वाला अपनी अंकवार भर पाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 जिससे न घास काटनेवाला अपनी मुठ्ठी भरता है, और न पूले बांधनेवाला अपनी बाहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 जिससे कोई लवने वाला अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बाँधनेवाला अपनी अंकवार भर पाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 जिसे न तो लवनेवाला अपनी मुट्ठी में, और न पूलियों को बाँधनेवाला अपने हाथों में भरता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 129:7
4 क्रॉस रेफरेंस  

चाहे बोनेवाला बीज लेकर रोता हुआ चला जाए, परन्तु वह फिर पूलियाँ लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा। (लूका 6:21)


वे वायु बोते हैं, और वे बवण्डर लवेंगे। उनके लिये कुछ खेत रहेगा नहीं न उनकी उपज से कुछ आटा होगा; और यदि हो भी तो परदेशी उसको खा डालेंगे।


क्योंकि जो अपने शरीर के लिये बोता है, वह शरीर के द्वारा विनाश की कटनी काटेगा; और जो आत्मा के लिये बोता है, वह आत्मा के द्वारा अनन्त जीवन की कटनी काटेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों