मेरे लिए अच्छा ही था कि मैंने दुःख सहा ताकि तेरी विधियों को सीख सकूँ।
मेरे लिये संकट अच्छ बन गया था। मैंने तेरी शिक्षाओं को सीख लिया।
मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं।
मेरे लिए यह अच्छा था कि मैं पीड़ित हुआ, जिससे मैं तेरी संविधियां सीख सकूं।
मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिससे मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ।
यह मेरे लिए भला ही रहा कि मैं प्रताड़ित किया गया, इससे मैं आपकी विधियों से सीख सकूं.
मुझे जो दुःख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिससे मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ।
दुःखित होने से पहले मैं भटकता था; परंतु अब मैं तेरे वचन को मानता हूँ।
परंतु प्रभु दंड देकर हमें अनुशासित करता है, ताकि हम संसार के साथ दोषी न ठहराए जाएँ।