हे यहोवा, सुन, मैं तेरा दास हूँ; मैं तो तेरा दास हूँ, और तेरी दासी का पुत्र हूँ। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
भजन संहिता 119:125 - नवीन हिंदी बाइबल मैं तेरा दास हूँ, तू मुझे समझ दे कि मैं तेरी नीतियों को समझूँ। पवित्र बाइबल मैं तेरा दास हूँ। अपनी वाचा को पढ़ने समझने में तू मेरी सहायता कर। Hindi Holy Bible मैं तेरा दास हूं, तू मुझे समझ दे कि मैं तेरी चितौनियों को समझूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं तेरा सेवक हूं; मुझे समझ प्रदान कर; जिससे मैं तेरी सािक्षयों का अनुभव कर सकूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं तेरा दास हूँ, तू मुझे समझ दे कि मैं तेरी चितौनियों को समझूँ। सरल हिन्दी बाइबल मैं आपका सेवक हूं, मुझे समझ प्रदान कीजिए, कि मैं आपकी विधियों को समझ सकूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं तेरा दास हूँ, तू मुझे समझ दे कि मैं तेरी चितौनियों को समझूँ। |
हे यहोवा, सुन, मैं तेरा दास हूँ; मैं तो तेरा दास हूँ, और तेरी दासी का पुत्र हूँ। तूने मेरे बंधन खोल दिए हैं।
मेरी ओर फिरकर मुझ पर अनुग्रह कर। अपने दास को अपना बल दे, और अपनी दासी के पुत्र का उद्धार कर।
समझदार मनुष्य की बुद्धिमानी अपनी चाल को पहचानना है, परंतु मूर्खों की मूर्खता उन्हीं को धोखा देती है।
परंतु अब पाप से छुड़ाए जाकर और परमेश्वर के दास होकर तुम्हें यह फल मिला है, जिसका परिणाम पवित्रता है और जिसका अंत अनंत जीवन है।
तुममें से यदि किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से माँगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और वह उसे दी जाएगी।