ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:12 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तेरा धन्यवाद! तू अपने विधानों की शिक्षा मुझको दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, तू धन्‍य है; तू मुझे अपनी संविधियाँ सिखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, आपका स्तवन हो; मुझे अपनी विधियों की शिक्षा दीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा!

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:12
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मेरे मुँह के स्तुति रूपी बलिदानों को ग्रहण कर, और मुझे अपने नियम सिखा।


अपने दास के साथ अपनी करुणा के अनुसार व्यवहार कर, और अपनी विधियाँ मुझे सिखा।


अपने दास पर अपने मुख का प्रकाश चमका, और अपनी विधियाँ मुझे सिखा।


हे यहोवा, मुझे अपनी विधियों का मार्ग बता, और मैं अंत तक उस पर चलूँगा।


हे यहोवा, पृथ्वी तेरी करुणा से भरी हुई है; तू मुझे अपनी विधियाँ सिखा।


मुझे अच्छी समझ और ज्ञान दे, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर विश्‍वास करता हूँ।


तू भला है, और भला करता है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।


मुझे सिखा कि मैं तेरी इच्छा कैसे पूरी करूँ, क्योंकि तू मेरा परमेश्‍वर है। तेरा भला आत्मा मुझे सीधे मार्ग पर ले चले।


हे यहोवा, अपना मार्ग मुझे दिखा कि मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूँ; मुझे स्थिर मन दे कि मैं तेरे नाम का भय मानूँ।


तब उसने पवित्रशास्‍त्र को समझने के लिए उनकी बुद्धि खोल दी।


परंतु सहायक अर्थात् पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, तुम्हें सब बातें सिखाएगा और जो बातें मैंने तुमसे कहीं, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।


यह परम धन्य परमेश्‍वर के उस महिमामय सुसमाचार के अनुसार है, जो मुझे सौंपा गया है।


जिसे परमेश्‍वर अपने उचित समय पर परम धन्य और एकमात्र शासक के रूप में प्रकट करेगा—वह जो राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है,


परंतु जहाँ तक तुम्हारा संबंध है, जो अभिषेक तुमने उससे प्राप्‍त किया वह तुममें बना रहता है, इसलिए आवश्यकता नहीं कि कोई तुम्हें सिखाए। वह अभिषेक सब बातों के विषय में तुम्हें सिखाता है, और वह सत्य है और झूठ नहीं, इसलिए जैसे उसने तुम्हें सिखाया है, उसमें बने रहो।