Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:12 - पवित्र बाइबल

12 हे यहोवा, तेरा धन्यवाद! तू अपने विधानों की शिक्षा मुझको दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 हे प्रभु, तू धन्‍य है; तू मुझे अपनी संविधियाँ सिखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 याहवेह, आपका स्तवन हो; मुझे अपनी विधियों की शिक्षा दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:12
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मेरी विनती को तू स्वीकार कर, और मुझ को अपनी विधान कि शिक्षा दे।


तू अपना सच्चा प्रेम मुझ पर प्रकट कर। मैं तेरा दास हूँ। तू मुझे अपने विधान की शिक्षा दे।


हे यहोवा, अपने दास को तू अपना ले और अपना विधान तू मुझे सिखा।


हे यहोवा, तू मुझे अपनी व्यवस्था सिखा तब मैं उनका अनुसरण करूँगा।


हे यहोवा, यह धरती तेरी सत्य करूणा से भरी हुई है। मुझको तू अपने विधान की शिक्षा दे।


हे यहोवा, मुझे ज्ञान दे कि मैं विवेकपूर्ण निर्णय लूँ, तेरे आदेशों पर मुझको भरोसा है।


हे परमेश्वर, तू खरा है, और तू खरे काम करता है, तू अपनी विधान की शिक्षा मुझको दे।


दिखा मुझे जो तू मुझसे करवाना चाहता है। तू मेरा परमेश्वर है।


हे यहोवा, अपनी राहों की शिक्षा मुझको दे,। मैं जीऊँगा और तेरे सत्य पर चलूँगा। मेरी सहायता कर। मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण यही है, कि मैं तेरे नाम की उपासना करूँ।


फिर पवित्र शास्त्रों को समझने केलिये उसने उनकी बुद्धि के द्वार खोल दिये।


किन्तु सहायक अर्थात् पवित्र आत्मा जिसे परम पिता मेरे नाम से भेजेगा, तुम्हें सब कुछ बतायेगा। और जो कुछ मैंने तुमसे कहा है उसे तुम्हें याद दिलायेगा।


वह शिक्षा परमेश्वर के महिमामय सुसमाचार के अनुकूल है। वह सुधन्य परमेश्वर से प्राप्त होती है। और उसे मुझे सौंपा गया है।


वह उस परम धन्य, एक छत्र, राजाओं के राजा और सम्राटों के प्रभु को उचित समय आने पर प्रकट कर देगा।


किन्तु जहाँ तक तुम्हारी बात है, तुममें तो उस परम पवित्र से प्राप्त अभिषेक वर्तमान है, इसलिए तुम्हें तो आवश्यकता ही नहीं है कि कोई तुम्हें उपदेश दे, बल्कि तुम्हें तो वह आत्मा जिससे उस परम पवित्र ने तुम्हारा अभिषेक किया है, तुम्हें सब कुछ सिखाती है। (और याद रखो, वही सत्य है, वह मिथ्या नहीं है।) उसने तुम्हें जैसे सिखाया है, तुम मसीह में वैसे ही बने रहो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों