मैं अपना मन दुष्टता के कार्य पर नहीं लगाऊँगा। मैं अधर्म पर चलनेवालों के कार्यों से घृणा करता हूँ, मैं उनमें न फँसूँगा।
भजन संहिता 119:104 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे उपदेशों से मुझे समझ प्राप्त होती है; इसलिए मैं प्रत्येक झूठे मार्ग से घृणा करता हूँ। पवित्र बाइबल तेरी शिक्षाएँ मुझे बुद्धिमान बनाती है। सो मैं झूठी शिक्षाओं से घृणा करता हूँ। Hindi Holy Bible तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूं, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे आदेशों द्वारा मैं विचार करता हूं; अत: मैं प्रत्येक असत्य पथ से घृणा करता हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूँ, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूँ। नून सरल हिन्दी बाइबल हर एक झूठा मार्ग मेरी दृष्टि में घृणास्पद है; क्योंकि आपके उपदेशों से मुझे समझदारी प्राप्त होती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूँ, इसलिए मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूँ। नून |
मैं अपना मन दुष्टता के कार्य पर नहीं लगाऊँगा। मैं अधर्म पर चलनेवालों के कार्यों से घृणा करता हूँ, मैं उनमें न फँसूँगा।
इसलिए मैं तेरे सब उपदेशों को हर विषय में ठीक मानता हूँ, और प्रत्येक झूठे मार्ग से घृणा करता हूँ।
तेरी आज्ञाएँ मुझे अपने शत्रुओं से अधिक बुद्धिमान बनाती हैं, क्योंकि वे सदा मेरे साथ रहती हैं।
वह अपने बिछौने पर पड़े हुए दुष्टता की योजना बनाता है। वह ऐसे मार्ग पर चलता रहता है जो भला नहीं। वह बुराई से घृणा नहीं करता।
हे यहोवा के प्रेमियो, बुराई से घृणा करो। वह अपने भक्तों के प्राणों की रक्षा करता, और उन्हें दुष्टों के हाथ से छुड़ाता है।
ऐसा मार्ग भी है जो मनुष्य को ठीक प्रतीत होता है, परंतु अंत में वह मृत्यु का मार्ग सिद्ध होता है।
यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। मैं घमंड, अहंकार और बुरी चाल से, तथा कुटिल बातों से भी बैर रखती हूँ।
“सकरे फाटक से प्रवेश करो, क्योंकि विशाल है वह फाटक और चौड़ा है वह मार्ग, जो विनाश की ओर ले जाता है, और उसमें प्रवेश करनेवाले बहुत हैं।