ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:103 - नवीन हिंदी बाइबल

तेरे वचन मुझे बहुत मीठे लगते हैं; वे मेरे मुँह में मधु से भी मीठे हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरे वचन मेरे मुख के भीतर शहद से भी अधिक मीठे हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुंह में मधु से भी मीठे हैं!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरे वचन मेरी जीभ को कितने स्‍वादिष्‍ट लगते हैं! वे मेरे मुंह में मधु से अधिक मीठे हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुँह में मधु से भी मीठे हैं!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कैसा मधुर है आपकी प्रतिज्ञाओं का आस्वादन करना, आपकी प्रतिज्ञाएं मेरे मुख में मधु से भी अधिक मीठी हैं!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुँह में मधु से भी मीठे हैं!

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:103
12 क्रॉस रेफरेंस  

वे तो सोने से और बहुत से कुंदन से भी बढ़कर मनोहर हैं; वे मधु से, यहाँ तक कि छत्ते के टपकनेवाले मधु से भी बढ़कर मीठे हैं।


उन्हीं से तेरा दास चिताया जाता है; उनका पालन करने से बड़ा प्रतिफल प्राप्‍त होता है।


मेरा प्राण मानो चरबी और चिकने भोजन से तृप्‍त होगा, और मेरा मुँह जय जयकार करते हुए तेरी स्तुति करेगा।


क्योंकि बुद्धि तेरे हृदय में प्रवेश करेगी, और ज्ञान तेरे प्राण को सुख प्रदान करेगा;


उसके मार्ग मनोहर हैं, और उसके सारे पथ शांति के हैं।


क्योंकि बुद्धि रत्‍नों से भी उत्तम है, और उसकी तुलना किसी भी मनभावनी वस्तु से नहीं की जा सकती।


तब मैंने वह छोटी पुस्तक स्वर्गदूत के हाथ से ली और उसे खा गया। वह मेरे मुँह में शहद जैसी मीठी लगी पर जब मैं उसे खा गया तो मेरा पेट कड़वा हो गया।