जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
भजन संहिता 115:9 - नवीन हिंदी बाइबल हे इस्राएल, यहोवा पर भरोसा रख— वह उनका सहायक और उनकी ढाल है। पवित्र बाइबल ओ इस्राएल के लोगों, यहोवा में भरोसा रखो! यहोवा इस्राएल को सहायता देता है और उसकी रक्षा करता है Hindi Holy Bible हे इस्राएल यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ इस्राएली जनता, प्रभु पर भरोसा कर! वही तेरा सहायक और तेरी ढाल है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे इस्राएल, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे इस्राएल, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है। |
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
हे लोगो, हर समय परमेश्वर पर भरोसा रखो; उसके सामने अपने हृदय को उंडेल दो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है। सेला।
क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है। यहोवा कृपा करता और सम्मान देता है; और जो खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु नहीं रख छोड़ता।
इसलिए अब यदि तुम सचमुच मेरी बात मानोगे, और मेरी वाचा का पालन करोगे, तो सब जातियों में से तुम ही मेरी निज संपत्ति ठहरोगे; समस्त पृथ्वी तो मेरी है।
परमेश्वर का एक-एक वचन ताया हुआ है; जो परमेश्वर की शरण लेते हैं उनके लिए वह ढाल ठहरा है।