यहोवा अंधों की आँखें खोलता है; यहोवा झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है; यहोवा धर्मियों से प्रेम रखता है।
भजन संहिता 11:7 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा तो धर्मी है, वह धार्मिकता से प्रीति रखता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएँगे। पवित्र बाइबल किन्तु यहोवा, तू उत्तम है। तुझे उत्तम जन भाते हैं। उत्तम मनुष्य यहोवा के साथ रहेंगे और उसके मुख का दर्शन पायेंगे। Hindi Holy Bible क्योंकि यहोवा धर्मी है, वह धर्म के ही कामों से प्रसन्न रहता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएंगे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु धर्ममय है, उसे धार्मिक कार्य प्रिय हैं; धर्मपरायण व्यक्ति उसके मुख का दर्शन करेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि यहोवा धर्मी है, वह धर्म ही के कामों से प्रसन्न रहता है; धर्मीजन उसका दर्शन पाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह युक्त हैं, धर्मी ही उन्हें प्रिय हैं; धर्मी जन उनका मुंह देखने पाएंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि यहोवा धर्मी है, वह धार्मिकता के ही कामों से प्रसन्न रहता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएँगे। |
यहोवा अंधों की आँखें खोलता है; यहोवा झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है; यहोवा धर्मियों से प्रेम रखता है।
परंतु मैं धार्मिकता में तेरे मुख का दर्शन करूँगा; जब मैं जागूँगा तब तेरे स्वरूप को देखकर संतुष्ट होऊँगा।
तूने उसे सर्वदा के लिए आशिषें दी हैं; और तू उसे अपनी उपस्थिति के हर्ष और आनंद से भर देता है।
यहोवा की दृष्टि तो उन पर बनी रहती है जो उसका भय मानते और उसकी करुणा पर यह आशा रखते हैं,
क्योंकि यहोवा न्यायप्रिय है और अपने भक्तों को नहीं त्यागता; उनकी तो रक्षा सदा की जाती है, परंतु दुष्टों का वंश नाश किया जाएगा।
हे मेरे मन, तू निराश क्यों है? तू भीतर ही भीतर व्याकुल क्यों है? परमेश्वर पर आशा लगाए रह; मैं तो उसकी स्तुति करूँगा जो मेरा उद्धारकर्ता और मेरा परमेश्वर है।
तूने धार्मिकता से प्रेम और दुष्टता से बैर किया है, इसलिए परमेश्वर, तेरे परमेश्वर ने तेरे साथियों से बढ़कर हर्ष के तेल से तेरा अभिषेक किया है।
तेरे सब वस्त्र गंधरस, अगर, और तेजपात से सुगंधित हैं : हाथी दाँत के महलों के तारवाले वाद्यों ने तुझे आनंदित किया है।
हे यहोवा, तू धर्मी मनुष्य को आशिष देता है; तू उसे अपनी अनुग्रहरूपी ढाल से घेरे रहता है।
परमेश्वर धर्मी और न्यायी है; वह तो ऐसा ईश्वर है जो प्रतिदिन दुष्टों पर क्रोध करता है।
भला हो कि दुष्टों की बुराई का अंत हो जाए, परंतु तू धर्मी को स्थिर कर; क्योंकि धर्मी परमेश्वर तो मन और हृदय का जाँचनेवाला है।
सामर्थी राजा न्याय से प्रीति रखता है। तूने खराई को स्थापित किया है; तूने ही याकूब में न्याय और धार्मिकता का कार्य किया है।
दुष्ट के चाल-चलन से यहोवा घृणा करता है, परंतु जो धार्मिकता का पीछा करता है, उससे वह प्रेम रखता है।
क्योंकि प्रभु की आँखें धर्मियों पर तथा उसके कान उनकी प्रार्थनाओं की ओर लगे रहते हैं, परंतु प्रभु बुराई करनेवालों से मुँह फेर लेता है।
प्रियो, हम अब परमेश्वर की संतान हैं, परंतु अभी तक यह प्रकट नहीं हुआ कि हम क्या होंगे। हम यह जानते हैं कि जब वह प्रकट होगा तो हम उसके समान हो जाएँगे, क्योंकि हम उसे वैसा ही देखेंगे जैसा वह है।