भजन संहिता 106:20 - नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार उन्होंने परमेश्वर की महिमा को घास खानेवाले बैल की प्रतिमा से बदल डाला। पवित्र बाइबल उन लोगों ने अपने महिमावान परमेश्वर को एक बहुत जो घास खाने वाले बछड़े का था उससे बेच दिया! Hindi Holy Bible यों उन्होंने अपनी महिमा अर्थात ईश्वर को घास खाने वाले बैल की प्रतिमा से बदल डाला। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यों उन्होंने परमेश्वर की महिमा को घास चरने वाले बैल की मूर्ति के लिए बदल डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यों उन्होंने अपनी महिमा अर्थात् परमेश्वर को घास खानेवाले बैल की प्रतिमा से बदल डाला। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने परमेश्वर की महिमा का विनिमय उस बैल की प्रतिमा से कर लिया, जो घास चरता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने परमेश्वर की महिमा, को घास खानेवाले बैल की प्रतिमा से बदल डाला। (रोम. 1:23) |
हारून ने उन्हें उनके हाथ से लिया, उसे टाँकी से गढ़ा और उसे एक बछड़े के रूप में ढालकर बनाया। तब लोग कहने लगे, “हे इस्राएल, यही तेरा ईश्वर है जो तुझे मिस्र देश से छुड़ा लाया है।”