ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 104:25 - नवीन हिंदी बाइबल

समुद्र भी कितना बड़ा और विशाल है, जिसमें अनगिनित जलचर, अर्थात् छोटे-बडे़ जीव-जंतु भरे पड़े हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह सागर देखे! यह कितना विशाल है! बहुतेरे वस्तुएँ सागर में रहती हैं! उनमें कुछ विशाल है और कुछ छोटी हैं! सागर में जो जीवजन्तु रहते हैं, वे अगणित असंख्य हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसी प्रकार समुद्र बड़ा और बहुत ही चौड़ा है, और उस में अनगिनित जलचर जीव- जन्तु, क्या छोटे, क्या बड़े भरे पड़े हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह समुद्र कितना महान और विशाल है; उसमें असंख्‍य जलचर हैं, छोटे-बड़े जीव-जन्‍तु हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसी प्रकार समुद्र बड़ा और बहुत ही चौड़ा है, और उस में अनगिनित जलचर, जीव–जन्तु, क्या छोटे, क्या बड़े भरे पड़े हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एक ओर समुद्र है, विस्तृत और गहरा, उसमें भी असंख्य प्राणी चलते फिरते हैं— समस्त जीवित प्राणी हैं, सूक्ष्म भी और विशालकाय भी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसी प्रकार समुद्र बड़ा और बहुत ही चौड़ा है, और उसमें अनगिनत जलचर जीव-जन्तु, क्या छोटे, क्या बड़े भरे पड़े हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 104:25
8 क्रॉस रेफरेंस  

और परमेश्‍वर ने उन्हें आशिष दी, और उनसे कहा, “फूलो-फलो और पृथ्वी में भर जाओ, और उसे अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर चलने-फिरनेवाले सब जीव-जंतुओं पर तुम्हारा अधिकार हो।”


यहोवा परमेश्‍वर ने जितने जंगली पशु बनाए थे, सर्प उन सब से अधिक धूर्त था। उसने स्‍त्री से कहा, “क्या परमेश्‍वर ने सचमुच कहा है कि तुम इस वाटिका के किसी भी वृक्ष का फल न खाना?”


स्वर्ग और पृथ्वी उसकी स्तुति करें, तथा समुद्र और उसके सब प्राणी उसकी स्तुति करें।


तब उसने उस जंतु को आग में झटक दिया, और उसे कोई हानि नहीं हुई।