भजन संहिता 103:6 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा सब पिसे हुओं के लिए धार्मिकता और न्याय के कार्य करता है। पवित्र बाइबल यहोवा खरा है। परमेश्वर उन लोगों को न्याय देता है, जिन पर दूसरे लोगों ने अत्याचार किये। Hindi Holy Bible यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु समस्त दलितों के लिए, मुक्ति और न्याय के कार्य करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह सभी दुःखितों के निमित्त धर्म एवं न्यायसंगतता के कार्य करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। |
यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।”
मेरी हड्डी-हड्डी कहेगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है? तू दीन को उससे अधिक बलवंत मनुष्य से बचाता है और दीन-दरिद्र की लुटेरे से रक्षा करता है।”
जो कंगाल पर अंधेर करता है, वह उसके सृजनहार की निंदा करता है; परंतु जो दरिद्र पर दया करता है, वह परमेश्वर का आदर करता है।
फिर दास ने कहा, ‘हे स्वामी, जो आज्ञा तूने दी थी उसका पालन हुआ है, परंतु अब भी स्थान है।’
परंतु तुमने उस कंगाल को अपमानित किया। क्या धनवान तुम पर अत्याचार करके तुम्हें न्यायालयों में खींचकर नहीं ले जाते?