ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 101:8 - नवीन हिंदी बाइबल

प्रति भोर मैं देश के सब दुष्‍टों को नाश किया करूँगा, ताकि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को मिटा डालूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं उन दुष्टों को सदा ही नष्ट करूँगा, जो इस देश में रहते है। मै उन दुष्ट लोगों को विवश करूँगा, कि वे यहोवा के नगर को छोड़े।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

भोर ही भोर को मैं देश के सब दुष्टों को सत्यानाश किया करूंगा, इसलिये कि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नाश करूं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु के नगर से, सब कुकर्मियों को मिटाने के लिए मैं सबेरे-सबेरे देश के समस्‍त दुर्जनों को नष्‍ट करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

भोर ही भोर को मैं देश के सब दुष्‍टों का सत्यानाश किया करूँगा, इसलिये कि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नष्‍ट करूँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रति प्रभात मैं अपने राज्य के समस्त दुर्जनों को नष्ट करूंगा; याहवेह के नगर में से मैं हर एक दुष्ट को मिटा दूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

प्रति भोर, मैं देश के सब दुष्टों का सत्यानाश किया करूँगा, ताकि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नाश करूँ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 101:8
16 क्रॉस रेफरेंस  

एक नदी है जिसकी धाराएँ परमेश्‍वर के नगर को, अर्थात् परमप्रधान के पवित्र निवासस्थान को आनंदित करती हैं।


उसका पवित्र पर्वत ऊँचाई में सुंदर है, और सारी पृथ्वी के हर्ष का कारण है। राजाधिराज का नगर सिय्योन पर्वत पर स्थित है जो उत्तर में है।


जैसा सुना था, वैसा ही हमने अपने परमेश्‍वर अर्थात् सेनाओं के यहोवा के नगर में होते देखा है; परमेश्‍वर उस नगर को सदा दृढ़ बनाए रखेगा। सेला।


“मैं दुष्‍टों के सब सींगों को काट डालूँगा, परंतु धर्मी के सींग ऊँचे किए जाएँगे।”


परंतु तूने मेरा सींग जंगली साँड़ के सींग के समान ऊँचा किया है; तूने मुझ पर ताज़ा तेल उँडेला है।


दुष्‍टता करना राजाओं के लिए घृणित कार्य है, क्योंकि सिंहासन धार्मिकता से ही स्थिर रहता है।


बुद्धिमान राजा दुष्‍टों को फटकता है, और दाँवने का पहिया उन पर चलवाता है।


न्यायासन पर विराजमान राजा अपनी दृष्‍टि ही से सब बुराई को छाँटकर अलग कर देता है।


जिन लोगों के नाम मेमने की जीवन की पुस्तक में लिखे हैं, उनको छोड़ कोई भी अपवित्र वस्तु और कोई घृणित कार्य करनेवाला या झूठ बोलनेवाला उसमें प्रवेश नहीं करेगा।