भजन संहिता 101:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 प्रति भोर, मैं देश के सब दुष्टों का सत्यानाश किया करूँगा, ताकि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नाश करूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 मैं उन दुष्टों को सदा ही नष्ट करूँगा, जो इस देश में रहते है। मै उन दुष्ट लोगों को विवश करूँगा, कि वे यहोवा के नगर को छोड़े। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 भोर ही भोर को मैं देश के सब दुष्टों को सत्यानाश किया करूंगा, इसलिये कि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नाश करूं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 प्रभु के नगर से, सब कुकर्मियों को मिटाने के लिए मैं सबेरे-सबेरे देश के समस्त दुर्जनों को नष्ट करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 भोर ही भोर को मैं देश के सब दुष्टों का सत्यानाश किया करूँगा, इसलिये कि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को नष्ट करूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 प्रति भोर मैं देश के सब दुष्टों को नाश किया करूँगा, ताकि यहोवा के नगर के सब अनर्थकारियों को मिटा डालूँ। अध्याय देखें |