ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 101:1 - नवीन हिंदी बाइबल

मैं करुणा और न्याय के गीत गाऊँगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं प्रेम और खरेपन के गीत गाऊँगा। यहोवा मैं तेरे लिये गाऊँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं करूणा और न्याय के विषय गाऊंगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं करुणा और न्‍याय के गीत गाऊंगा; हे प्रभु, तेरे लिए मैं राग बजाऊंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं करुणा और न्याय के विषय गाऊँगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे गीत का विषय है आपका करुणा-प्रेम तथा आपका न्याय; याहवेह, मैं आपका स्तवन करूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं करुणा और न्याय के विषय गाऊँगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 101:1
14 क्रॉस रेफरेंस  

वे तेरी बड़ी भलाई को स्मरण करके उसकी चर्चा करेंगे, और तेरी धार्मिकता का गुणगान करेंगे।


हे परमेश्‍वर, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, मुझे हत्या के दोष से मुक्‍त कर, तब मैं अपने मुँह से तेरी धार्मिकता का जय जयकार करूँगा।


मैं यहोवा की करुणा के गीत सदा गाता रहूँगा; मैं अपने मुख से तेरी सच्‍चाई का वर्णन पीढ़ी से पीढ़ी तक करता रहूँगा।


सिय्योन सुनकर आनंदित हुआ, और यहूदा की बेटियाँ मगन हुईं। हे यहोवा, यह तेरे न्याय के कारण हुआ।


इसलिए परमेश्‍वर की कृपा और कठोरता को देख : जो गिर गए उनके प्रति कठोरता, परंतु तेरे प्रति परमेश्‍वर की कृपा—यदि तू उसकी कृपा में बना रहे—नहीं तो तुझे भी काट डाला जाएगा।