Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 101:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मैं करुणा और न्‍याय के गीत गाऊंगा; हे प्रभु, तेरे लिए मैं राग बजाऊंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 मैं प्रेम और खरेपन के गीत गाऊँगा। यहोवा मैं तेरे लिये गाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 मैं करूणा और न्याय के विषय गाऊंगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 मैं करुणा और न्याय के विषय गाऊँगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 मैं करुणा और न्याय के गीत गाऊँगा; हे यहोवा, मैं तेरा ही भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 मेरे गीत का विषय है आपका करुणा-प्रेम तथा आपका न्याय; याहवेह, मैं आपका स्तवन करूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 101:1
14 क्रॉस रेफरेंस  

वे तेरी अपार भलाई की कीर्ति की चर्चा करेंगे; तेरी धार्मिकता का जय-जयकार करेंगे।


हे परमेश्‍वर, मेरे उद्धार के परमेश्‍वर, मुझे रक्‍तपात के दोष से मुक्‍त कर, तब मैं अपने मुंह से तेरी धार्मिकता का जयजयकार करूंगा।


प्रभु, मैं तेरी करुणा के गीत गाता रहूँगा; मैं अपने मुंह से तेरी सच्‍चाई पीढ़ी से पीढ़ी उद्घोषित करता रहूंगा।


दस तार के वाद्य पर, वीणा पर, सितार के साथ राग के अनुसार, प्रात: तेरी करुणा, तथा रात में तेरी सच्‍चाई घोषित करना, कितना भला है!


हे प्रभु, तेरे न्‍याय के विषय में सियोन ने सुना, और वह आनन्‍दित हुआ; यहूदा प्रदेश के नगर हर्षित हैं।


ओ मानव, प्रभु ने तुझे बताया है कि उचित क्‍या है, और वह तुझसे क्‍या चाहता है। यही न कि तू न्‍याय-सिद्धान्‍त का पालन करे करुणा से प्रेम करे, और नम्रतापूर्वक अपने परमेश्‍वर के मार्ग पर चले?


परमेश्‍वर की दयालुता और कठोरता, दोनों पर विचार करो: पतित लोगों के प्रति उसकी कठोरता है और तुम्‍हारे प्रति उसकी ईश्‍वरीय दयालुता। शर्त यह है कि तुम उसकी दयालुता के योग्‍य बने रहो। नहीं तो तुम भी काट कर अलग कर दिये जाओगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों