ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




फिलिप्पियों 4:4 - नवीन हिंदी बाइबल

प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

प्रभु में सदा आनन्द मनाते रहो। इसे मैं फिर दोहराता हूँ, आनन्द मनाते रहो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूं, आनन्दित रहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आप लोग प्रभु में हर समय आनन्‍दित रहें। मैं फिर कहता हूँ, आनन्‍दित रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनन्दित रहो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु में हमेशा आनंदित रहो, मैं दोबारा कहूंगा: आनंदित रहो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

प्रभु में सदा आनन्दित रहो ; मैं फिर कहता हूँ, आनन्दित रहो।

अध्याय देखें



फिलिप्पियों 4:4
18 क्रॉस रेफरेंस  

मैं जीवन भर यहोवा की स्तुति करता रहूँगा; जब तक मैं जीवित हूँ तब तक अपने परमेश्‍वर का भजन गाता रहूँगा।


हे धर्मियो, आनंद से यहोवा का जय जयकार करो, खरे लोगों को स्तुति करना शोभा देता है।


आनंदित और मगन होना, क्योंकि स्वर्ग में तुम्हारा प्रतिफल बड़ा है; इसलिए कि उन्होंने उन भविष्यवक्‍ताओं को भी जो तुमसे पहले हुए, इसी प्रकार सताया था।


आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास प्रार्थना कर रहे थे और परमेश्‍वर के भजन गा रहे थे, और बंदी उनकी सुन रहे थे।


तब वे महासभा के सामने से आनंदित होकर चले गए कि हम उसके नाम के लिए अपमानित होने के योग्य तो ठहरे;


आशा में आनंदित रहो, क्लेश में धीरज धरो, प्रार्थना में निरंतर लगे रहो,


शोक मनानेवाले समझे जाते हैं फिर भी सदैव आनंद मनाते हैं, कंगाल समझे जाते हैं फिर भी बहुतों को धनी बना देते हैं, ऐसे समझे जाते हैं मानो हमारे पास कुछ नहीं फिर भी हमारे पास सब कुछ है।


परंतु यदि हम या स्वर्ग का कोई दूत भी उस सुसमाचार के विपरीत जो हमने तुम्हें सुनाया है, कोई अन्य सुसमाचार तुम्हें सुनाए, तो वह शापित हो।


वैसे ही तुम भी आनंदित रहो और मेरे साथ आनंद मनाओ।


अंततः हे मेरे भाइयो, प्रभु में आनंदित रहो। वही बातें तुम्हें बार-बार लिखने में मुझे कोई कष्‍ट नहीं, क्योंकि इसमें तुम्हारी सुरक्षा है।


बल्कि जब तुम मसीह के दुःखों में सहभागी होते हो, तो आनंदित रहो, ताकि उसकी महिमा के प्रकट होने के समय भी तुम आनंदित और मगन हो सको।