नीतिवचन 6:4 - नवीन हिंदी बाइबल तू न तो अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे। पवित्र बाइबल निरन्तर जागता रह, आँखों में नींद न हो और तेरी पलकों में झपकी तक न आये। Hindi Holy Bible तू न तो अपनी आखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू अपनी आंखों में नींद न आने देना, और न पलकों में झपकी आने देना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू न तो अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे; सरल हिन्दी बाइबल यह समय निश्चिंत बैठने का नहीं है, नींद में समय नष्ट न करना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू न तो अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे; |
तो हे मेरे पुत्र, तू ऐसा कर कि अपने आपको बचा ले; क्योंकि तू अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ गया है, इसलिए जा और नम्र होकर अपने पड़ोसी को मना ले।
तू अपने हाथों से जो कुछ भी करे, उसे पूरी लगन से करना; क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जा रहा है वहाँ कोई कार्य, या युक्ति, या बुद्धिमानी नहीं होगी।
[क्योंकि स्वर्गदूत निश्चित समय पर कुंड में उतरकर पानी को हिलाता था। पानी के हिलने के बाद जो भी उसमें पहले उतरता था, चाहे वह किसी भी बीमारी से पीड़ित क्यों न हो, स्वस्थ हो जाता था।]