ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 6:16 - नवीन हिंदी बाइबल

छः बातें हैं जिनसे यहोवा बैर रखता है, बल्कि सात हैं जिनसे उसे घृणा है :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये हैं छ: बातें वे जिनसे यहोवा घृणा रखता और ये ही सात बातें जिनसे है उसको बैर:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन सात हैं जिन से उस को घृणा है

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

छ: बातों से प्रभु को बैर है, वरन् सात दुर्गुणों से वह घृणा करता है:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन् सात हैं जिन से उसको घृणा है :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

छः वस्तुएं याहवेह को अप्रिय हैं, सात से उन्हें घृणा है:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

छः वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन् सात हैं जिनसे उसको घृणा है:

अध्याय देखें



नीतिवचन 6:16
34 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा धर्मी को परखता है, परंतु उसका मन दुष्‍ट और उपद्रव से प्रीति रखनेवालों से घृणा करता है।


परंतु मैं तो तेरी अपार करुणा के कारण तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरा भय मानकर तेरे पवित्र मंदिर की ओर दंडवत् करूँगा।


यहोवा को खोटे तराजू से घृणा है, परंतु वह सही नाप-तौल से प्रसन्‍न‍ होता है।


जिनके हृदय कुटिल हैं उनसे यहोवा घृणा करता है, परंतु खरी चाल चलनेवालों से वह प्रसन्‍न‍ होता है।


यहोवा को झूठ बोलनेवाले होंठों से घृणा है; परंतु जो लोग विश्‍वासयोग्यता से कार्य करते हैं, उनसे वह प्रसन्‍न‍ होता है।


यहोवा दोषी को निर्दोष ठहरानेवाले और निर्दोष को दोषी ठहरानेवाले दोनों से घृणा करता है।


खोटे बाट और खोटे माप, इन दोनों से यहोवा को घृणा है।


खोटे बाटों से यहोवा को घृणा है, और छल का तराजू अच्छा नहीं।


चढ़ी आँखें और घमंडी मन, अर्थात् दुष्‍टों की खेती, ये पाप हैं।


क्योंकि यहोवा कुटिल मनुष्य से घृणा करता है, परंतु सीधे लोगों पर वह अपने भेद प्रकट करता है।


तीन बातें मेरी समझ से परे हैं, बल्कि चार हैं जिन्हें मैं समझ नहीं सकता :


तीन बातें हैं जिनसे पृथ्वी काँपती है, बल्कि चार हैं जिन्हें वह सह नहीं सकती :


पृथ्वी पर चार जंतु ऐसे हैं जो छोटे हैं, फिर भी अति बुद्धिमान हैं :


तीन प्राणी ऐसे हैं जिनकी चाल मनोहर है, बल्कि चार हैं जो चलते हुए मनोहर लगते हैं :


इसलिए उस पर अचानक विपत्ति आ पड़ेगी। वह पल भर में नष्‍ट हो जाएगा, और उसके बचने की कोई आशा नहीं रहेगी।


घमंड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलनेवाली जीभ, निर्दोष का लहू बहानेवाले हाथ,


यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। मैं घमंड, अहंकार और बुरी चाल से, तथा कुटिल बातों से भी बैर रखती हूँ।


जिन लोगों के नाम मेमने की जीवन की पुस्तक में लिखे हैं, उनको छोड़ कोई भी अपवित्र वस्तु और कोई घृणित कार्य करनेवाला या झूठ बोलनेवाला उसमें प्रवेश नहीं करेगा।