मैं अपना मन दुष्टता के कार्य पर नहीं लगाऊँगा। मैं अधर्म पर चलनेवालों के कार्यों से घृणा करता हूँ, मैं उनमें न फँसूँगा।
नीतिवचन 6:13 - नवीन हिंदी बाइबल वह नैन से सैन करता है, वह अपने पैरों से संकेत और उँगलियों से इशारे करता है। पवित्र बाइबल जो आँखों द्वारा इशारा करता है और अपने पैरों से संकेत देता है और अपनी उगंलियों से इशारे करता है। Hindi Holy Bible वह नैन से सैन और पांव से इशारा, और अपनी अगुंलियों से संकेत करता है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह आंखों से सैन और पैर से इशारा करता है; वह अपनी अंगुलियों से संकेत करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह नैन से सैन और पाँव से इशारा, और अपनी अंगुलियों से संकेत करता है, सरल हिन्दी बाइबल वह पलकें झपका कर, अपने पैरों के द्वारा तथा उंगली से इशारे करता है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह नैन से सैन और पाँव से इशारा, और अपनी अंगुलियों से संकेत करता है, |
मैं अपना मन दुष्टता के कार्य पर नहीं लगाऊँगा। मैं अधर्म पर चलनेवालों के कार्यों से घृणा करता हूँ, मैं उनमें न फँसूँगा।
जो व्यर्थ ही मेरे शत्रु हैं उन्हें मुझ पर आनंद करने न दे, और जो अकारण मुझसे घृणा करते हैं उन्हें द्वेष से घूरने न दे।
जो नैन से सैन करता है, वह दुःख पहुँचाता है, परंतु जो बकवादी और मूर्ख है, वह नष्ट हो जाएगा।