Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:13 - सरल हिन्दी बाइबल

13 वह पलकें झपका कर, अपने पैरों के द्वारा तथा उंगली से इशारे करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 जो आँखों द्वारा इशारा करता है और अपने पैरों से संकेत देता है और अपनी उगंलियों से इशारे करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 वह नैन से सैन और पांव से इशारा, और अपनी अगुंलियों से संकेत करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 वह आंखों से सैन और पैर से इशारा करता है; वह अपनी अंगुलियों से संकेत करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 वह नैन से सैन और पाँव से इशारा, और अपनी अंगुलियों से संकेत करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 वह नैन से सैन करता है, वह अपने पैरों से संकेत और उँगलियों से इशारे करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

क्यों तुम्हारा हृदय उदासीन हो गया है? क्यों तुम्हारे नेत्र क्रोध में चमक रहे हैं?


मैं किसी भी अनुचित वस्तु की ओर दृष्टि न उठाऊंगा. मुझे घृणा है भ्रष्टाचारी पुरुषों के आचार-व्यवहार से; मैं उनसे कोई संबंध नहीं रखूंगा.


जो अकारण ही मेरे शत्रु बन गए हैं, अब उन्हें मेरा उपहास करने का संतोष प्राप्‍त न हो; अब अकारण ही मेरे विरोधी बन गए पुरुषों को आंखों ही आंखों में मेरी निंदा में निर्लज्जतापूर्ण संकेत करने का अवसर प्राप्‍त न हो.


जो कोई आंख मारता है, वह समस्या उत्पन्‍न कर देता है, किंतु बकवादी मूर्ख विनष्ट हो जाएगा.


जीवन मार्ग की ओर उसका ध्यान ही नहीं जाता; उसके चालचलन का कोई लक्ष्य नहीं होता और यह वह स्वयं नहीं जानती.


उस समय जब तुम याहवेह की दोहाई दोगे, तो वह उसका उत्तर देंगे; तुम पुकारोगे, तब वह कहेंगे: मैं यहां हूं. “यदि तुम अपने बीच से दुःख का जूआ हटा दोगे, जब उंगली से इशारा करेंगे तब दुष्ट बातें करना छोड़ देंगे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों