जब राहेल ने देखा कि उससे याकूब के लिए कोई संतान उत्पन्न नहीं हुई, तो वह अपनी बहन से ईर्ष्या करने लगी और उसने याकूब से कहा, “मुझे भी संतान दे, नहीं तो मैं मर जाऊँगी।”
नीतिवचन 30:16 - नवीन हिंदी बाइबल अधोलोक, बाँझ की कोख, भूमि जो कभी जल से तृप्त नहीं होती, और आग जो कभी “बस” नहीं कहती। पवित्र बाइबल कब्र, बांझ—कोख और धरती जो जल से कभी तृप्त नहीं होती और अग्नि जो कभी बस नहीं कहती। Hindi Holy Bible अधोलोक और बांझ की कोख, भूमि जो जल पी पी कर तृप्त नहीं होती, और आग जो कभी नहीं कहती, बस॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अधोलोक, बांझ स्त्री की कोख, पानी के लिए प्यासी धरती, और अग्नि, कभी नहीं कहती, ‘बस’। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अधोलोक और बांझ की कोख, भूमि जो जल पी पीकर तृप्त नहीं होती, और आग जो कभी नहीं कहती, ‘बस’। सरल हिन्दी बाइबल अधोलोक तथा बांझ की कोख; भूमि, जो जल से कभी तृप्त नहीं होती, और अग्नि, जो कभी नहीं कहती, ‘बस!’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अधोलोक और बाँझ की कोख, भूमि जो जल पी पीकर तृप्त नहीं होती, और आग जो कभी नहीं कहती, ‘बस।’ |
जब राहेल ने देखा कि उससे याकूब के लिए कोई संतान उत्पन्न नहीं हुई, तो वह अपनी बहन से ईर्ष्या करने लगी और उसने याकूब से कहा, “मुझे भी संतान दे, नहीं तो मैं मर जाऊँगी।”
जैसे अधोलोक और विनाशलोक कभी तृप्त नहीं होते, वैसे ही मनुष्य की आँखें भी कभी तृप्त नहीं होतीं।
जोंक की दो बेटियाँ हैं। जैसे वे “दे! और दे!” कहती रहती हैं, वैसे ही तीन वस्तुएँ हैं जो तृप्त नहीं होतीं, बल्कि चार हैं जो कभी “बस” नहीं कहतीं :