नीतिवचन 30:15 - नवीन हिंदी बाइबल15 जोंक की दो बेटियाँ हैं। जैसे वे “दे! और दे!” कहती रहती हैं, वैसे ही तीन वस्तुएँ हैं जो तृप्त नहीं होतीं, बल्कि चार हैं जो कभी “बस” नहीं कहतीं : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 जोंक की दो पुत्र होती हैं वे सदा चिल्लाती रहती, “देओ, देओ।” तीन वस्तु ऐसी हैं जो तृप्त कभी न होती और चार ऐसी जो कभी बस नहीं कहती। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जैसे जोंक की दो बेटियां होती हैं, जो कहती हैं दे, दे, वैसे ही तीन वस्तुएं हैं, जो तृप्त नहीं होतीं; वरन चार हैं, जो कभी नहीं कहतीं, बस। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जोंक की दो बेटियां होती हैं, जो सदा पुकारती हैं, ‘दो’, ‘दो’। इसी प्रकार तीन वस्तुएं कभी तृप्त नहीं होतीं, चार वस्तुएं कभी नहीं कहतीं, ‘बस’। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जैसे जोंक की दो बेटियाँ होती हैं, जो कहती हैं, “दे दे,” वैसे ही तीन वस्तुएँ हैं, जो तृप्त नहीं होती; वरन् चार हैं, जो कभी नहीं कहतीं, “बस।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 “जोंक की दो बेटियां हैं. जो चिल्लाकर कहती हैं, ‘और दो! और दो!’ “तीन वस्तुएं असंतुष्ट ही रहती है, वस्तुतः चार कभी नहीं कहती, ‘अब बस करो!’: अध्याय देखें |