फाटक के पास बैठनेवाले मेरे विषय में बातचीत करते हैं, और मदिरा पीनेवाले मुझ पर गीत रचते हैं।
नीतिवचन 23:33 - नवीन हिंदी बाइबल तेरी आँखें विचित्र वस्तुएँ देखेंगी और तेरे मन से उलटी-सीधी बातें निकलेंगी। पवित्र बाइबल तेरी आँखों में विचित्र दृष्य तैरने लगेगें, तेरा मन उल्टी—सीधी बातों में उलझेगा। Hindi Holy Bible तू विचित्र वस्तुएं देखेगा, और उल्टी-सीधी बातें बकता रहेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराब पीने के बाद तुझे आंखों से विचित्र वस्तुएं दिखाई देंगी; तू उलटी-सीधी बातें कहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उल्टी–सीधी बातें बकता रहेगा। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हें असाधारण दृश्य दिखाई देने लगेंगे, तुम्हारा मस्तिष्क कुटिल विषय प्रस्तुत करने लगेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उलटी-सीधी बातें बकता रहेगा। |
फाटक के पास बैठनेवाले मेरे विषय में बातचीत करते हैं, और मदिरा पीनेवाले मुझ पर गीत रचते हैं।
दाखमधु ठट्ठा करनेवाला और मदिरा हल्ला मचानेवाली है; जो कोई उनसे मतवाला होता है, वह बुद्धिमान नहीं होता।