नीतिवचन 17:12 - नवीन हिंदी बाइबल मूर्खता से भरे हुए मूर्ख से मिलने की अपेक्षा ऐसी रीछनी से मिलना भला है जिसके बच्चे छीने गए हों। पवित्र बाइबल अपनी मूर्खता में चूर किसी मूर्ख से मिलने से अच्छा है, उस रीछनी से मिलना जिससे उसके बच्चों को छीन लिया गया हो। Hindi Holy Bible बच्चा-छीनी-हुई-रीछनी से मिलना तो भला है, परन्तु मूढ़ता में डूबे हुए मूर्ख से मिलना भला नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूर्खता के आवेश में डूबे हुए मुर्ख मनुष्य की अपेक्षा बच्चा छीनी हुई रीछनी से मिलना अच्छा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बच्चा–छीनी–हुई–रीछनी से मिलना तो भला है, परन्तु मूढ़ता में डूबे हुए मूर्ख से मिलना भला नहीं। सरल हिन्दी बाइबल किसी मूर्ख की मूर्खता में उलझने से उत्तम यह होगा, कि उस रीछनी से सामना हो जाए, जिसके बच्चे छीन लिए गए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बच्चा–छीनी–हुई–रीछनी से मिलना, मूर्खता में डूबे हुए मूर्ख से मिलने से बेहतर है। |
पत्थर तो भारी और बालू वज़नदार होती है, परंतु मूर्ख का क्रोध इन दोनों से भी भारी होता है।
कंगाल प्रजा पर प्रभुता करनेवाला दुष्ट शासक दहाड़ते हुए सिंह और झपटते हुए रीछ के समान होता है।
जब बुद्धिमान व्यक्ति का किसी मूर्ख से विवाद होता है तो मूर्ख या तो क्रोधित होता है या ठट्ठा करता है, और वहाँ शांति नहीं रहती।
जब हेरोदेस ने देखा कि उन विद्वानों ने उसे धोखा दिया है, तो वह अत्यंत क्रोधित हुआ, और उसने लोगों को भेजकर उस समय के अनुसार जो उसने उन विद्वानों द्वारा पता लगाया था, बैतलहम और उसके आस-पास के सभी क्षेत्रों के दो वर्ष और उससे छोटे सब लड़कों को मरवा डाला।