नीतिवचन 17:12 - पवित्र बाइबल12 अपनी मूर्खता में चूर किसी मूर्ख से मिलने से अच्छा है, उस रीछनी से मिलना जिससे उसके बच्चों को छीन लिया गया हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 बच्चा-छीनी-हुई-रीछनी से मिलना तो भला है, परन्तु मूढ़ता में डूबे हुए मूर्ख से मिलना भला नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 मूर्खता के आवेश में डूबे हुए मुर्ख मनुष्य की अपेक्षा बच्चा छीनी हुई रीछनी से मिलना अच्छा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 बच्चा–छीनी–हुई–रीछनी से मिलना तो भला है, परन्तु मूढ़ता में डूबे हुए मूर्ख से मिलना भला नहीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 मूर्खता से भरे हुए मूर्ख से मिलने की अपेक्षा ऐसी रीछनी से मिलना भला है जिसके बच्चे छीने गए हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 किसी मूर्ख की मूर्खता में उलझने से उत्तम यह होगा, कि उस रीछनी से सामना हो जाए, जिसके बच्चे छीन लिए गए हैं. अध्याय देखें |