Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 28:15 - नवीन हिंदी बाइबल

15 कंगाल प्रजा पर प्रभुता करनेवाला दुष्‍ट शासक दहाड़ते हुए सिंह और झपटते हुए रीछ के समान होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 दुष्ट लोग असहाय जन पर शासन करते हैं। ऐसे जैसे दहाड़ता हुआ सिंह अथवा झपटता हुआ रीछ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 कंगाल प्रजा पर प्रभुता करने वाला दुष्ट गरजने वाले सिंह और घूमने वाले रीछ के समान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 गरीब जनता पर शासन करनेवाला दुर्जन मानो दहाड़ता हुआ सिंह है, मानो शिकार का भूखा रीछ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 कंगाल प्रजा पर प्रभुता करनेवाला दुष्‍ट गरजनेवाले सिंह और घूमनेवाले रीछ के समान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 निर्धनों के प्रति दुष्ट शासक का व्यवहार वैसा ही होता है जैसा दहाड़ते हुए सिंह अथवा आक्रामक रीछ का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 28:15
19 क्रॉस रेफरेंस  

और उन्होंने इस्राएलियों से कठोरता से काम करवाया,


तब फ़िरौन ने अपने सारे लोगों को यह आज्ञा दी, “इब्रियों के जितने बेटे उत्पन्‍न हों उन सब को तुम नील नदी में फेंक देना, और सब बेटियों को जीवित छोड़ देना।”


मूर्खता से भरे हुए मूर्ख से मिलने की अपेक्षा ऐसी रीछनी से मिलना भला है जिसके बच्‍चे छीने गए हों।


राजा का क्रोध सिंह की दहाड़ के समान होता है, परंतु उसकी कृपा घास पर की ओस के समान होती है।


राजा का भयंकर क्रोध सिंह की दहाड़ के समान होता है, जो उसे भड़काता है, वह अपने प्राण से हाथ धो बैठता है।


जब धर्मी लोग ऊँचा पद पाते हैं तो प्रजा आनंदित होती है; परंतु जब दुष्‍ट मनुष्य प्रभुता करता है तो प्रजा कराह उठती है।


जब हेरोदेस ने देखा कि उन विद्वानों ने उसे धोखा दिया है, तो वह अत्यंत क्रोधित हुआ, और उसने लोगों को भेजकर उस समय के अनुसार जो उसने उन विद्वानों द्वारा पता लगाया था, बैतलहम और उसके आस-पास के सभी क्षेत्रों के दो वर्ष और उससे छोटे सब लड़कों को मरवा डाला।


सचेत और जागते रहो। तुम्हारा विरोधी शैतान, गरजनेवाले सिंह के समान इस ताक में रहता है कि किसको फाड़ खाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों