अब्राहम ने उत्तर दिया, “मैंने यह सोचा था कि इस स्थान में परमेश्वर का बिलकुल भय नहीं होगा, और ये लोग मेरी पत्नी के कारण मुझे मार डालेंगे।
नीतिवचन 16:6 - नवीन हिंदी बाइबल अधर्म का प्रायश्चित्त करुणा और सच्चाई से होता है, और यहोवा का भय मानने से मनुष्य बुराई से दूर रहता है। पवित्र बाइबल खरा प्रेम और विश्वास शुद्ध बनाती है, यहोवा का आदर करने से तू बुराई से बचेगा। Hindi Holy Bible अधर्म का प्रायश्चित कृपा, और सच्चाई से होता है, और यहोवा के भय मानने के द्वारा मनुष्य बुराई करने से बच जाते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुष्कर्म का प्रायश्चित्त करुणा और सच्चाई है; प्रभु की भक्ति करने से मनुष्य बुराई से बचा रहता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अधर्म का प्रायश्चित्त कृपा, और सच्चाई से होता है, और यहोवा के भय मानने के द्वारा मनुष्य बुराई करने से बच जाते हैं। सरल हिन्दी बाइबल निस्वार्थ प्रेम तथा खराई द्वारा अपराधों का प्रायश्चित किया जाता है; तथा याहवेह के प्रति श्रद्धा के द्वारा बुराई से मुड़ना संभव होता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अधर्म का प्रायश्चित कृपा, और सच्चाई से होता है, और यहोवा के भय मानने के द्वारा मनुष्य बुराई करने से बच जाते हैं। |
अब्राहम ने उत्तर दिया, “मैंने यह सोचा था कि इस स्थान में परमेश्वर का बिलकुल भय नहीं होगा, और ये लोग मेरी पत्नी के कारण मुझे मार डालेंगे।
परंतु वे दाइयाँ परमेश्वर का भय मानती थीं, इसलिए वे मिस्र के राजा की आज्ञा न मानकर लड़कों को भी जीवित छोड़ देती थीं।
मूसा ने लोगों से कहा, “डरो मत; क्योंकि परमेश्वर इसलिए आया है कि तुम्हारी परीक्षा करे, और उसका भय तुम्हारे मन में बना रहे कि तुम पाप न करो।”
बुद्धिमान मनुष्य बुराई से डरता और उससे दूर रहता है, परंतु मूर्ख ढीठ और लापरवाह होता है।
जो खराई से चलता है, वह यहोवा का भय मानता है; परंतु जो टेढ़ी चाल चलता है, वह उसे तुच्छ जानता है।
करुणा और सच्चाई राजा की रक्षा करती हैं, और धार्मिकता के कारण उसका सिंहासन दृढ़ रहता है।
करुणा और सच्चाई तुझसे अलग न हों; बल्कि तू उन्हें अपने गले का हार बना, और उन्हें अपनी हृदयरूपी पटिया पर लिख ले।
यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। मैं घमंड, अहंकार और बुरी चाल से, तथा कुटिल बातों से भी बैर रखती हूँ।
तुम एक दूसरे पर अंधेर न करना, बल्कि अपने परमेश्वर का भय मानना। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
प्रत्येक डाली जो मुझमें है और फल नहीं लाती, उसे वह काटता है, और प्रत्येक जो फल लाती है उसे वह छाँटता है, ताकि और अधिक फल लाए।
अतः हे प्रियो, जब कि हमें ये प्रतिज्ञाएँ प्राप्त हैं, तो आओ हम अपने आपको देह और आत्मा की सारी मलिनता से शुद्ध करते हुए परमेश्वर के भय में पवित्रता को पूर्ण करें।
जब तुमने भाईचारे के निष्कपट प्रेम के लिए अपने मनों को सत्य का पालन करके शुद्ध किया है, तो उत्साहपूर्वक शुद्ध मन से आपस में प्रेम रखो।