Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 3:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 करुणा और सच्‍चाई तुझसे अलग न हों; बल्कि तू उन्हें अपने गले का हार बना, और उन्हें अपनी हृदयरूपी पटिया पर लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 प्रेम, विश्वसनीयता कभी तुझको छोड़ न जाये, तू इनका हार अपने गले में डाल, इन्हें अपने मन के पटल पर लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 कृपा और सच्चाई तुझ से अलग न होने पाएं; वरन उन को अपने गले का हार बनाना, और अपनी हृदय रूपी पटिया पर लिखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 प्रिय शिष्‍य, करुणा और सच्‍चाई तुझसे कभी अलग न हों; तू उनको अपने गले का हार बनाना; और उनको अपने हृदय-पटल पर लिख लेना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 कृपा और सच्‍चाई तुझ से अलग न होने पाएँ; वरन् उनको अपने गले का हार बनाना, और अपनी हृदयरूपी पटिया पर लिखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 प्रेम और ईमानदारी तुमसे कभी अलग न हो; इन्हें अपने कण्ठ का हार बना लो, इन्हें अपने हृदय-पटल पर लिख लो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 3:3
23 क्रॉस रेफरेंस  

यह स्पष्‍ट है कि तुम हमारी सेवा के फलस्वरूप मसीह का पत्र हो, जिसे स्याही से नहीं बल्कि जीवित परमेश्‍वर के आत्मा से, और पत्थर की पटियाओं पर नहीं बल्कि मानवीय हृदय-पटल पर लिखा गया है।


उन्हें अपनी उँगलियों पर बाँध ले, और अपने हृदय-पटल पर लिख ले।


प्रभु कहता है कि उन दिनों के बाद मैं उनके साथ जो वाचा बाँधूँगा, वह यह है : मैं अपनी व्यवस्था उनके हृदयों में डालूँगा और उसे उनके मनों पर लिखूँगा।


उन्हें अपने हृदय में निरंतर बसाए रख; उन्हें अपने गले का हार बना ले।


—ज्योति का फल हर प्रकार की भलाई और धार्मिकता और सत्य है—


अधर्म का प्रायश्‍चित्त करुणा और सच्‍चाई से होता है, और यहोवा का भय मानने से मनुष्य बुराई से दूर रहता है।


करुणा और सच्‍चाई राजा की रक्षा करती हैं, और धार्मिकता के कारण उसका सिंहासन दृढ़ रहता है।


क्योंकि वे तेरे सिर के लिए शोभायमान मुकुट, और तेरे गले का हार हैं।


मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में संजोए रखा है कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।


यहोवा के सब मार्ग उनके लिए करुणा और सच्‍चाई हैं जो उसकी वाचा और उसकी नीतियों को मानते हैं।


यह तुम्हारे लिए तुम्हारे हाथ पर एक चिह्‍न, और तुम्हारे माथे पर एक स्मृति का कार्य करे, जिससे यहोवा की व्यवस्था तुम्हारे मुँह में रहे। क्योंकि यहोवा तुम्हें अपने बड़े भुजबल के द्वारा मिस्र से निकाल लाया है।


“हे पाखंडी शास्‍त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! क्योंकि तुम पुदीने, सौंफ और जीरे का दशमांश देते हो, परंतु न्याय, दया और विश्‍वास जैसी व्यवस्था की गंभीर बातों को छोड़ देते हो; चाहिए था कि इन्हें करते और उन्हें भी न छोड़ते।


करुणा और सच्‍चाई का मिलन हुआ है; धार्मिकता और मेल ने आपस में चुंबन किया है।


क्या बुरी युक्‍ति रचनेवाले भटक नहीं जाते? परंतु भली योजना बनानेवालों के साथ करुणा और सच्‍चाई का व्यवहार होता है।


यहोवा उसके सामने से यह प्रचार करते हुए निकला, “यहोवा, यहोवा, दयालु और अनुग्रहकारी ईश्‍वर, क्रोध करने में धीमा, तथा करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों