ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 13:6 - नवीन हिंदी बाइबल

धार्मिकता, खराई से चलनेवाले व्यक्‍ति की रक्षा करती है; परंतु दुष्‍टता के कारण पापी का नाश हो जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सच्चरित्र जन की रक्षक नेकी है जबकि बदी पापी को, उलट फेंक देती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धर्म खरी चाल चलने वाले की रक्षा करता है, परन्तु पापी अपनी दुष्टता के कारण उलट जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धार्मिकता उस मनुष्‍य की रक्षा करती है, जिसका आचरण निष्‍कपट होता है; पर पाप दुर्जन को उखाड़कर फेंक देता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धर्म खरी चाल चलनेवाले की रक्षा करता है, परन्तु पापी अपनी दुष्‍टता के कारण उलट जाता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जिसका चालचलन निर्दोष होता है, धार्मिकता उसकी सुरक्षा बन जाती है, किंतु पाप दुर्जन के समूल विनाश का कारण होता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धर्म खरी चाल चलनेवाले की रक्षा करता है, परन्तु पापी अपनी दुष्टता के कारण उलट जाता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 13:6
14 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य हैं वे जो चाल के खरे हैं, और यहोवा की व्यवस्था पर चलते हैं।


निंदा करनेवाला मनुष्य पृथ्वी पर स्थिर न रह पाए; उपद्रवी मनुष्य को गिराने के लिए बुराई उसका पीछा करे।


वह जो खराई से चलता और धार्मिकता के कार्य करता, और हृदय से सच बोलता है।


खराई और सीधाई मुझे सुरक्षित रखे, क्योंकि मेरी आशा तुझ पर है।


हे यहोवा, मेरा न्याय कर, क्योंकि मैं खराई से चलता रहा हूँ, और मेरा भरोसा यहोवा पर अटल है।


यहोवा का मार्ग खरे मनुष्य के लिए तो दृढ़ गढ़, परंतु अनर्थकारियों के लिए विनाश है।


जिनके हृदय कुटिल हैं उनसे यहोवा घृणा करता है, परंतु खरी चाल चलनेवालों से वह प्रसन्‍न‍ होता है।


सीधे लोगों की खराई उनकी अगुवाई करती है, परंतु कपटियों का कपट उन्हीं का नाश कर देगा।


धर्मी परमेश्‍वर दुष्‍ट के घर पर दृष्‍टि रखता है, और दुष्‍टों को विनाश के गड्‌ढे में डाल देता है।


दुष्‍ट अपने ही अधर्म के कामों में फँसेगा, और अपने ही पाप के बंधनों में जकड़ा रहेगा।