ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 13:4 - नवीन हिंदी बाइबल

आलसी लालसा तो करता है, फिर भी उसे कुछ नहीं मिलता; परंतु परिश्रमी की लालसा पूरी होती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आलसी मनोरथ पालता है पर कुछ नहीं पाता, किन्तु परिश्रमी की जितनी भी इच्छा है, पूर्ण हो जाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

आलसी का प्राण लालसा तो करता है, और उस को कुछ नहीं मिलता, परन्तु कामकाजी हृष्ट पुष्ट हो जाते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आलसी मनुष्‍य के हृदय में इच्‍छाएं उत्‍पन्न होती हैं, पर वह उनको पूरा नहीं कर पाता; किन्‍तु कठोर परिश्रम करनेवाले की सब अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

आलसी का प्राण लालसा तो करता है, और उसको कुछ नहीं मिलता, परन्तु काम–काजी हृष्‍ट पुष्‍ट हो जाते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आलसी मात्र लालसा ही करता रह जाता है. किंतु उसे प्राप्‍त कुछ भी नहीं होता, जबकि परिश्रमी की इच्छा पूर्ण हो जाती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

आलसी का प्राण लालसा तो करता है, परन्तु उसको कुछ नहीं मिलता, परन्तु कामकाजी हष्ट-पुष्ट हो जाते हैं।

अध्याय देखें



नीतिवचन 13:4
26 क्रॉस रेफरेंस  

उसी दिन ऐसा हुआ कि इसहाक के दासों ने आकर उसे यह कहते हुए उस कुएँ के विषय में बताया जो उन्होंने खोदा था, “हमें पानी मिला है।”


बूढ़े हो जाने पर भी वे फलते रहेंगे; वे स्वस्थ और लहलहाते रहेंगे,


ढीले हाथों से काम करनेवाला निर्धन हो जाता है, परंतु परिश्रमी के हाथ उसे धनी बना देते हैं।


उदार व्यक्‍ति संपन्‍न हो जाता है; और जो दूसरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी।


जो अपनी भूमि को जोतेगा, उसके पास भरपूर भोजन होगा; परंतु जो व्यर्थ कामों में लगा रहता है, वह निर्बुद्धि ठहरता है।


परिश्रम करनेवाले हाथ प्रभुता करते हैं, परंतु आलसी हाथों को बेगारी में लगाया जाता है।


आलसी के हाथ अहेर नहीं लगता, परंतु परिश्रमी मनुष्य को अनमोल धन प्राप्‍त होता है।


जो अपने मुँह की चौकसी करता है, वह अपने प्राण की रक्षा करता है; पर जो व्यर्थ की बातें करता है, उसका विनाश होता है।


धर्मी मनुष्य झूठ बोलने से घृणा करता है, परंतु दुष्‍ट मनुष्य लज्‍जा और अपमान के कार्य करता है।


आलसी मनुष्य बोआई का समय आने पर हल नहीं जोतता, इसलिए कटनी के समय वह भीख माँगता है, पर कुछ नहीं पाता।


आलसी की लालसा उसकी मृत्यु का कारण होती है, क्योंकि उसके हाथ परिश्रम करने से इनकार करते हैं।


परिश्रमी की योजनाएँ निश्‍चय ही लाभदायक होती हैं, परंतु प्रत्येक जो उतावली करता है वह दरिद्र हो जाता है।


मैं आलसी मनुष्य के खेत, अर्थात् निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास से होकर निकला;


तो देखो, उसमें चारों ओर कँटीली झाड़ियाँ उग आई हैं; वह बिच्छू-घास से ढक गई है, और उसकी पत्थर की दीवार ढह गई है।


आलसी मनुष्य कहता है, “मार्ग में सिंह है! चौक में सिंह है!”


लालची मनुष्य झगड़ा उत्पन्‍न करता है, परंतु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह फलता-फूलता है।


हे आलसी, चींटी के पास जा; उसके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान बन।


क्या ही धन्य है वह पुरुष जो मेरी सुनता है, और मेरे फाटकों पर प्रतिदिन दृष्‍टि लगाए रहता है, बल्कि मेरी चौखट पर प्रतीक्षा करता है।


नाश होनेवाले भोजन के लिए नहीं बल्कि अनंत जीवन तक रहनेवाले उस भोजन के लिए परिश्रम करो जो मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता परमेश्‍वर ने उसी पर मुहर लगाई है।”


हम चाहते हैं कि तुममें से प्रत्येक अपनी आशा के पूर्ण निश्‍चय के लिए अंत तक ऐसा ही प्रयत्‍न करता रहे,