ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 10:31 - नवीन हिंदी बाइबल

धर्मी के मुँह से बुद्धि की बातें निकलती हैं, परंतु कुटिल बातें कहनेवाली जीभ काट डाली जाएगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

धर्मी के मुख से बुद्धि प्रवाहित होती है, किन्तु कुटिल जीभ को तो काट फेंका जायेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धर्मी के मुंह से बुद्धि टपकती है, पर उलट फेर की बात कहने वाले की जीभ काटी जायेगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धार्मिक मनुष्‍य के ओंठों से बुद्धि के वचन निकलते हैं; पर कुटिल जिह्‍वा काट दी जाएगी!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धर्मी के मुँह से बुद्धि टपकती है, पर उलट फेर की बात कहनेवाले की जीभ काटी जाएगी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धर्मी अपने बोलने में ज्ञान का संचार करते हैं, किंतु कुटिल की जीभ काट दी जाएगी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धर्मी के मुँह से बुद्धि टपकती है, पर उलट-फेर की बात कहनेवाले की जीभ काटी जाएगी।

अध्याय देखें



नीतिवचन 10:31
10 क्रॉस रेफरेंस  

वे तो कहते हैं, “हम अपनी जीभ ही से जीतेंगे, हमारे होंठ हमारे ही वश में हैं; हमारा स्वामी कौन है?”


झूठ बोलनेवाले मुँह जो अहंकार और अपमान से धर्मी के विरुद्ध निंदा की बातें बोलते हैं, बंद हो जाएँ।


धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की, और जीभ से न्याय की बातें कहता है।


परंतु राजा परमेश्‍वर में आनंदित होगा; जो परमेश्‍वर की शपथ खाता है, वह उल्लसित होगा क्योंकि झूठ बोलनेवालों का मुँह बंद किया जाएगा।


धर्मी का मुँह तो जीवन का सोता है, परंतु दुष्‍टों के मुँह पर हिंसा छाई रहती है।


समझ रखनेवाले की बातों में बुद्धि पाई जाती है, परंतु निर्बुद्धि की पीठ के लिए छड़ी होती है।


कुटिल मनवाला व्यक्‍ति सुख-समृद्धि नहीं पाता; और जो अपनी बात से पलट जाता है, वह विपत्ति में पड़ता है।


उसके मुँह से बुद्धि की बात निकलती है, और उसकी जीभ पर कृपा की शिक्षा रहती है।