नीतिवचन 10:29 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा का मार्ग खरे मनुष्य के लिए तो दृढ़ गढ़, परंतु अनर्थकारियों के लिए विनाश है। पवित्र बाइबल धर्मी जन के लिये यहोवा का मार्ग शरण स्थल है किन्तु जो दुराचारी है, उनका यह विनाश है। Hindi Holy Bible यहोवा खरे मनुष्य का गढ़ ठहरता है, परन्तु अनर्थकारियों का विनाश होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निष्कपट मनुष्य का गढ़ है− प्रभु; किन्तु प्रभु दुष्कर्मियों का संहार करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा खरे मनुष्य का गढ़ ठहरता है, परन्तु अनर्थकारियों का विनाश होता है। सरल हिन्दी बाइबल निर्दोष के लिए याहवेह का विधान एक सुरक्षित आश्रय है, किंतु बुराइयों के निमित्त सर्वनाश. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा खरे मनुष्य का गढ़ ठहरता है, परन्तु अनर्थकारियों का विनाश होता है। |
परंतु दुष्ट लोग नाश होंगे; यहोवा के शत्रु चरागाह की हरियाली के समान लुप्त हो जाएँगे— वे धुएँ के समान लुप्त हो जाएँगे।
वे बल पर बल पाते जाते हैं; उनमें से प्रत्येक जन सिय्योन में परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित होगा।
चाहे दुष्ट घास के समान फूले-फलें, और सब अनर्थकारी समृद्ध हो जाएँ, फिर भी वे सर्वदा के लिए नष्ट हो जाएँगे;
धार्मिकता, खराई से चलनेवाले व्यक्ति की रक्षा करती है; परंतु दुष्टता के कारण पापी का नाश हो जाता है।
न्याय के कार्य करना धर्मी के लिए तो आनंद, परंतु अनर्थकारियों के लिए भय का कारण होता है।