ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 1:6 - नवीन हिंदी बाइबल

ताकि वे नीतिवचन और दृष्‍टांत को, तथा बुद्धिमानों के वचन और उनकी पहेलियों के अर्थ को समझें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ताकि मनुष्य नीतिवचन, ज्ञानी के दृष्टाँतों को और पहेली भरी बातों को समझ सकें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जिस से वे नितिवचन और दृष्टान्त को, और बुद्धिमानों के वचन और उनके रहस्यों को समझें॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके द्वारा मनुष्‍य पहेली और दृष्‍टांत का अर्थ जाने, वह बुद्धिमानों की बातों और उनके गूढ़ वचनों को समझे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिस से वे नीतिवचन और दृष्‍टान्त को, और बुद्धिमानों के वचन और उनके रहस्यों को समझें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कि वह सूक्ति तथा दृष्टांत को, बुद्धिमानों की योजना को और उनके रहस्यों को समझ सके.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिससे वे नीतिवचन और दृष्टान्त को, और बुद्धिमानों के वचन और उनके रहस्यों को समझें।

अध्याय देखें



नीतिवचन 1:6
14 क्रॉस रेफरेंस  

मैं नीतिवचन पर अपना कान लगाऊँगा, मैं वीणा बजाते हुए अपनी भेद भरी बातों को प्रकट करूँगा।


मैं दृष्‍टांत कहने के लिए अपना मुँह खोलूँगा; मैं प्राचीनकाल की गुप्‍त बातें बताऊँगा,


बुद्धिमानों के वचन ये भी हैं : न्याय में पक्षपात करना उचित नहीं है।


बुद्धिमानों के वचन अंकुश के समान और संकलित वचन सीधी ठोंकी हुई कीलों के समान होते हैं—ये वचन एक ही चरवाहे के द्वारा प्रदान किए गए हैं।


तब उसने उनसे कहा,“तुम्हें तो परमेश्‍वर के राज्य का भेददिया गया है परंतु बाहरवालों के लिए सब बातें दृष्‍टांतों में होती हैं,


वह उन्हें बिना दृष्‍टांत के कुछ भी नहीं बताता था परंतु अपने शिष्यों को एकांत में सब कुछ समझाता था।


परंतु ठोस भोजन बड़ों के लिए होता है, जिनकी ज्ञानेंद्रियाँ अभ्यास के द्वारा भले और बुरे की पहचान करने में निपुण हो गई हैं।


वह अपने सब पत्रों में भी इन बातों के विषय में कहता है, जिनमें से कुछ बातें समझने में कठिन होती हैं। अज्ञानी और अस्थिर लोग अपने ही विनाश के लिए उनके अर्थों को तोड़ते मरोड़ते हैं, जैसा कि वे पवित्रशास्‍त्र की अन्य बातों के साथ भी करते हैं।