यहोवा ने मूसा से कहा, “जब तू मिस्र में पहुँचे, तो फ़िरौन के सामने वे सब चमत्कार अवश्य दिखाना जो मैंने तेरे अधिकार में किए हैं। परंतु मैं उसके मन को कठोर करूँगा, जिससे वह मेरी प्रजा को जाने नहीं देगा।
निर्गमन 8:32 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु फ़िरौन ने इस बार भी अपने मन को कठोर किया, और उसने लोगों को जाने न दिया। पवित्र बाइबल किन्तु फ़िरौन फिर हठी हो गया और उसने लोगों को नहीं जाने दिया। Hindi Holy Bible तक फिरौन ने इस बार भी अपने मन को सुन्न किया, और उन लोगों को जाने न दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु फरओ ने इस बार भी अपना हृदय कठोर बनाया और इस्राएलियों को नहीं जाने दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब फ़िरौन ने इस बार भी अपने मन को कठोर किया, और उन लोगों को जाने न दिया। सरल हिन्दी बाइबल फिर फ़रोह ने अपना मन कठोर कर लिया और प्रजा को जाने नहीं दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब फ़िरौन ने इस बार भी अपने मन को कठोर किया, और उन लोगों को जाने न दिया। |
यहोवा ने मूसा से कहा, “जब तू मिस्र में पहुँचे, तो फ़िरौन के सामने वे सब चमत्कार अवश्य दिखाना जो मैंने तेरे अधिकार में किए हैं। परंतु मैं उसके मन को कठोर करूँगा, जिससे वह मेरी प्रजा को जाने नहीं देगा।
परंतु जब फ़िरौन ने देखा कि उसे आराम मिला है तो जैसा यहोवा ने कहा था, उसने अपने मन को फिर से कठोर किया, और उनकी न सुनी।
यहोवा ने मूसा के कहे अनुसार किया, और डाँसों के झुंड को फ़िरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से ऐसे दूर कर दिया कि वहाँ एक भी डाँस न बचा।
फिर फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “यहोवा से विनती करो कि वह मेंढकों को मुझसे और मेरे लोगों से दूर करे; तब मैं इस्राएलियों को यहोवा के सम्मुख बलिदान चढ़ाने के लिए जाने दूँगा।”
जब फ़िरौन ने इसकी जाँच कराई, तो देखा कि इस्राएलियों का एक भी पशु नहीं मरा था। फिर भी फ़िरौन का मन कठोर ही रहा, और उसने उन लोगों को जाने नहीं दिया।
परंतु तू अपनी कठोरता और अपश्चात्तापी मन के कारण प्रकोप के दिन के लिए, जब परमेश्वर का सच्चा न्याय प्रकट होगा, अपने प्रति प्रकोप इकट्ठा कर रहा है।