निवासस्थान में हर प्रकार के काम आनेवाले सब बरतन, और उसके सब खूँटे तथा आँगन के भी सब खूँटे पीतल के हों।
निर्गमन 38:20 - नवीन हिंदी बाइबल निवासस्थान और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के थे। पवित्र बाइबल पवित्र तम्बू और आँगन के चारों ओर की कनातों की खूँटियाँ काँसे की बनी थीं। Hindi Holy Bible और निवास और आंगन की चारों ओर के सब खूंटे पीतल के बने थे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निवास-स्थान और आस-पास के आंगन के सब खूंटे पीतल के थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और निवास और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के बने थे। सरल हिन्दी बाइबल पवित्र स्थान और उसके चारों ओर के आंगन की सभी खूंटियां कांसे की थीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और निवास और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के बने थे। |
निवासस्थान में हर प्रकार के काम आनेवाले सब बरतन, और उसके सब खूँटे तथा आँगन के भी सब खूँटे पीतल के हों।
उनके लिए चार खंभे थे, और खंभों के चार खांचे पीतल के थे; उनके कड़े चाँदी के थे, और उनके सिरे चाँदी से मढ़े हुए थे, तथा उनकी पट्टियाँ चाँदी की बनी थीं।
निवासस्थान अर्थात् साक्षीपत्र के निवासस्थान के सामान का विवरण यह है। मूसा की आज्ञा के अनुसार हारून याजक के पुत्र ईतामार की देखरेख में लेवियों द्वारा उनकी गिनती की गई थी।
बुद्धिमानों के वचन अंकुश के समान और संकलित वचन सीधी ठोंकी हुई कीलों के समान होते हैं—ये वचन एक ही चरवाहे के द्वारा प्रदान किए गए हैं।
और उस सिर से जुड़ा नहीं रहता जिसके द्वारा सारी देह जोड़ों और अस्थिबंधों के माध्यम से पोषित और सुगठित होकर परमेश्वर की ओर से बढ़ती है।