Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 27:19 - नवीन हिंदी बाइबल

19 निवासस्थान में हर प्रकार के काम आनेवाले सब बरतन, और उसके सब खूँटे तथा आँगन के भी सब खूँटे पीतल के हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 सभी उपकरण, तम्बू की खूँटियाँ और तम्बू में लगी हर एक चीज़ काँसे की ही बननी चाहिए। और आँगन के चारों ओर के पर्दो के लिए खूँटियाँ काँसे की ही होनी चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 निवास के भांति भांति के बर्तन और सब सामान और उसके सब खूंटें और आंगन के भी सब खूंटे पीतल ही के हों॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 निवास-स्‍थान के समस्‍त पात्र, प्रत्‍येक प्रकार के कार्य में प्रयुक्‍त होने वाले पात्र, उसके सब खूंटे, आंगन के समस्‍त खूंटे पीतल के होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 निवास स्थान के भाँति भाँति के बर्तन और सब सामान और उसके सब खूँटे और आँगन के भी सब खूँटे पीतल ही के हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 पवित्र स्थान के उपयोग का सारा सामान, उसकी सब खूंटियां और आंगन की सब खूंटियां कांसे की हों.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 27:19
14 क्रॉस रेफरेंस  

बुद्धिमानों के वचन अंकुश के समान और संकलित वचन सीधी ठोंकी हुई कीलों के समान होते हैं—ये वचन एक ही चरवाहे के द्वारा प्रदान किए गए हैं।


आँगन के परदे, उसके खंभे तथा उनके खांचे, और आँगन के द्वार का परदा, और उसकी रस्सियाँ, खूँटे, तथा मिलापवाले तंबू के निवासस्थान की सेवा का सारा सामान;


तथा आँगन के चारों ओर के खांचे, उसके द्वार के खांचे, निवासस्थान के सब खूँटे, और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे भी बनाए।


निवासस्थान और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के थे।


निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ;


उसकी राख उठाने के पात्र, उसके फावड़े, उसके कटोरे, उसके काँटे, और अंगारे उठाने के करछों को बनवाना; उसका यह सब सामान पीतल का बनवाना।


आँगन की लंबाई सौ हाथ, और चौड़ाई सब जगह से पचास हाथ की हो। उसके परदे की ऊँचाई पाँच हाथ की हो तथा वह बटे हुए महीन मलमल का बना हो। खंभों के खांचे पीतल के हों।


“फिर तू इस्राएलियों को आज्ञा देना कि वे प्रकाश के लिए तेरे पास जैतून का कूटकर निकाला हुआ शुद्ध तेल ले आएँ, जिससे दीपक सदा जलता रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों