निर्गमन 27:19 - नवीन हिंदी बाइबल19 निवासस्थान में हर प्रकार के काम आनेवाले सब बरतन, और उसके सब खूँटे तथा आँगन के भी सब खूँटे पीतल के हों। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 सभी उपकरण, तम्बू की खूँटियाँ और तम्बू में लगी हर एक चीज़ काँसे की ही बननी चाहिए। और आँगन के चारों ओर के पर्दो के लिए खूँटियाँ काँसे की ही होनी चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 निवास के भांति भांति के बर्तन और सब सामान और उसके सब खूंटें और आंगन के भी सब खूंटे पीतल ही के हों॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 निवास-स्थान के समस्त पात्र, प्रत्येक प्रकार के कार्य में प्रयुक्त होने वाले पात्र, उसके सब खूंटे, आंगन के समस्त खूंटे पीतल के होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 निवास स्थान के भाँति भाँति के बर्तन और सब सामान और उसके सब खूँटे और आँगन के भी सब खूँटे पीतल ही के हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 पवित्र स्थान के उपयोग का सारा सामान, उसकी सब खूंटियां और आंगन की सब खूंटियां कांसे की हों. अध्याय देखें |