निर्गमन 38:20 - पवित्र बाइबल20 पवित्र तम्बू और आँगन के चारों ओर की कनातों की खूँटियाँ काँसे की बनी थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और निवास और आंगन की चारों ओर के सब खूंटे पीतल के बने थे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 निवास-स्थान और आस-पास के आंगन के सब खूंटे पीतल के थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और निवास और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के बने थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 निवासस्थान और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 पवित्र स्थान और उसके चारों ओर के आंगन की सभी खूंटियां कांसे की थीं. अध्याय देखें |
विवेकी पुरुषों के वचन उन नुकीली छड़ियों के जैसे होते हैं जिनका उपयोग पशुओं को उचित मार्ग पर चलाने के लिये किया जाता है। ये उपदेशक उन मज़बूत खूँटों के समान होते हैं जो कभी टूटते नहीं। जीवन का उचित मार्ग दिखाने के लिये तुम इन उपदेशकों पर विश्वास कर सकते हो। वे सभी विवेक पूर्ण शिक्षायें उसी गड़रिये (परमेश्वर) से आतीं है।