यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर उंडेला गया, और उसकी दाढ़ी पर से बहता हुआ उसके वस्त्र की छोर तक पहुँच गया।
निर्गमन 30:25 - नवीन हिंदी बाइबल इन वस्तुओं से अभिषेक का पवित्र तेल बनवाना; तू सुगंधित द्रव्यों को मिलाकर इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार इसे बनवाना। यह अभिषेक का पवित्र तेल होगा। पवित्र बाइबल “सुगन्धित अभिषेक का तेल बनाने के लिए इन सभी चीज़ों को मिलाओ। Hindi Holy Bible उन से अभिषेक का पवित्र तेल, अर्थात गन्धी की रीति से तैयार किया हुआ सुगन्धित तेल बनवाना; यह अभिषेक का पवित्र तेल ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जैसे गन्धी बनाता है, वैसे तू उन वस्तुओं से पवित्र अभ्यंजन-तेल बनाना। यह पवित्र अभ्यंजन-तेल होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनसे अभिषेक का पवित्र तेल, अर्थात् गन्धी की रीति से तैयार किया हुआ सुगन्धित तेल बनवाना; यह अभिषेक का पवित्र तेल ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल इन सबको लेकर अभिषेक का पवित्र तेल तैयार करना, ऐसा कार्य जैसा इत्र बनानेवाले का हो; और यह अभिषेक का पवित्र तेल कहलायेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनसे अभिषेक का पवित्र तेल, अर्थात् गंधी की रीति से तैयार किया हुआ सुगन्धित तेल बनवाना; यह अभिषेक का पवित्र तेल ठहरे। |
यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर उंडेला गया, और उसकी दाढ़ी पर से बहता हुआ उसके वस्त्र की छोर तक पहुँच गया।
तू अपने भाई हारून और उसके पुत्रों को ये वस्त्र पहनाना, और उनका अभिषेक करना, उन्हें नियुक्त करना और उन्हें पवित्र करना ताकि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य कर सकें।
फिर वेदी पर के कुछ लहू को और अभिषेक के कुछ तेल को लेकर हारून और उसके वस्त्रों पर, तथा उसके पुत्रों और उनके वस्त्रों पर छिड़कना। इस प्रकार वह और उसके वस्त्र पवित्र ठहरेंगे, और साथ ही उसके पुत्र तथा उनके वस्त्र भी पवित्र ठहरेंगे।
और पाँच सौ शेकेल दालचीनी। ये सब पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार हों। फिर एक हीन जैतून का तेल भी लेना।
यह किसी सामान्य मनुष्य के शरीर पर न लगाया जाए, और तुम इस मिश्रण के साथ इसके जैसा कुछ और न बनाना। यह पवित्र है, और यह तुम्हारे लिए भी पवित्र होगा।
तू इनसे सुगंधित द्रव्य बनवाना जो इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार नमकीन, शुद्ध, और पवित्र हो।
उसने इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार अभिषेक का पवित्र तेल, और शुद्ध सुगंधित द्रव्य का धूप भी बनाया।
“तब तू अभिषेक का तेल लेना और निवासस्थान तथा उसकी सब वस्तुओं का अभिषेक करना, और उसके सारे सामान सहित उसे पवित्र करना; और वह पवित्र ठहरेगा।
मरी हुई मक्खियों के कारण सुगंधित तेल भी सड़ जाता है और उसमें से दुर्गंध आने लगती है। इसी प्रकार थोड़ी सी मूर्खता बुद्धि और प्रतिष्ठा को घटा देती है।
तब मूसा ने अभिषेक का तेल लेकर निवासस्थान और जो कुछ उसमें था, उन सब का अभिषेक करके उन्हें पवित्र किया।
“तू हारून और उसके साथ उसके पुत्रों को, वस्त्रों को, अभिषेक के तेल को, पापबलि के बछड़े को, दोनों मेढ़ों को, और अख़मीरी रोटी की टोकरी को ले,
तूने धार्मिकता से प्रेम और अधर्म से घृणा की है; इसलिए परमेश्वर, तेरे परमेश्वर ने तेरे साथियों से बढ़कर आनंद के तेल से तेरा अभिषेक किया है।”