निर्गमन 30:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 जैसे गन्धी बनाता है, वैसे तू उन वस्तुओं से पवित्र अभ्यंजन-तेल बनाना। यह पवित्र अभ्यंजन-तेल होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 “सुगन्धित अभिषेक का तेल बनाने के लिए इन सभी चीज़ों को मिलाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 उन से अभिषेक का पवित्र तेल, अर्थात गन्धी की रीति से तैयार किया हुआ सुगन्धित तेल बनवाना; यह अभिषेक का पवित्र तेल ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 उनसे अभिषेक का पवित्र तेल, अर्थात् गन्धी की रीति से तैयार किया हुआ सुगन्धित तेल बनवाना; यह अभिषेक का पवित्र तेल ठहरे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 इन वस्तुओं से अभिषेक का पवित्र तेल बनवाना; तू सुगंधित द्रव्यों को मिलाकर इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार इसे बनवाना। यह अभिषेक का पवित्र तेल होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 इन सबको लेकर अभिषेक का पवित्र तेल तैयार करना, ऐसा कार्य जैसा इत्र बनानेवाले का हो; और यह अभिषेक का पवित्र तेल कहलायेगा. अध्याय देखें |