होमबलि की वेदी तथा उसके सब सामान का अभिषेक करना, और उसे पवित्र करना; तब वह परमपवित्र ठहरेगी।
निर्गमन 29:37 - नवीन हिंदी बाइबल सात दिन तक वेदी के लिए प्रायश्चित्त करके उसे पवित्र करना, और वेदी परमपवित्र ठहरेगी; तथा जो कुछ वेदी को स्पर्श करेगा वह पवित्र हो जाएगा। पवित्र बाइबल तुम सात दिन तक वेदी को शुद्ध और पवित्र करना। उस समय वेदी अत्याधिक पवित्र होगी। वेदी को छूने वाली कोई भी चीज़ पवित्र हो जाएगी। Hindi Holy Bible सात दिन तक वेदी के लिये प्रायश्चित्त करके उसे पवित्र करना, और वेदी परमपवित्र ठहरेगी; और जो कुछ उससे छू जाएगा वह भी पवित्र हो जाएगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्चित करके उसे पवित्र करना। इस प्रकार वेदी परम पवित्र हो जाएगी। जो भी वेदी को स्पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सात दिन तक वेदी के लिये प्रायश्चित्त करके उसे पवित्र करना, और वेदी परमपवित्र ठहरेगी; और जो कुछ उस से छू जाएगा वह भी पवित्र हो जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल सात दिन तक वेदी के लिए तुम प्रायश्चित करके उसे पवित्र करना तब यह वेदी महा पवित्र हो जाएगी. जो कोई इस वेदी को छुएगा पवित्र हो जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सात दिन तक वेदी के लिये प्रायश्चित करके उसे पवित्र करना, और वेदी परमपवित्र ठहरेगी; और जो कुछ उससे छू जाएगा वह भी पवित्र हो जाएगा। |
होमबलि की वेदी तथा उसके सब सामान का अभिषेक करना, और उसे पवित्र करना; तब वह परमपवित्र ठहरेगी।
इस प्रकार वह इस्राएलियों की अशुद्धताओं, अपराधों, और उनके सब पापों के कारण पवित्रस्थान के लिए प्रायश्चित्त करे, और मिलापवाले तंबू के लिए भी वह ऐसा ही करे जो उनके साथ उनकी अशुद्धताओं के बीच रहता है।
तब वह अपने ये वस्त्र उतारकर दूसरे वस्त्र पहने और राख को छावनी से बाहर किसी शुद्ध स्थान पर ले जाए।
उसमें से कुछ तेल उसने वेदी पर सात बार छिड़का, और वेदी तथा उसके सारे सामान को, और हौदी तथा उसके पायों को पवित्र करने के लिए उनका अभिषेक किया।