Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 29:38 - नवीन हिंदी बाइबल

38 “तुझे वेदी पर नियमित रूप से यह चढ़ाना होगा : प्रतिदिन एक-एक वर्ष के भेड़ के दो बच्‍चे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

38 “हर एक दिन वेदी पर तुम्हें एक भेंट चढ़ानी चाहिए। तुम्हें एक—एक वर्ष के दो मेमनों की भेंट चढ़ानी चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

38 जो तुझे वेदी पर नित्य चढ़ाना होगा वह यह है; अर्थात प्रतिदिन एक एक वर्ष के दो भेड़ी के बच्चे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

38 ‘तू वेदी पर यह चढ़ाएगा : प्रतिदिन एक-एक वर्ष के दो मेमने निरन्‍तर चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

38 “जो तुझे वेदी पर नित्य चढ़ाना होगा वह यह है : प्रतिदिन एक एक वर्ष के दो भेड़ के बच्‍चे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

38 “और एक-एक साल के दो मेमने वेदी पर रोज चढ़ाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 29:38
25 क्रॉस रेफरेंस  

इसहाक ने अपने पिता अब्राहम से कहा, “पिताजी!” उसने कहा, “हाँ, बेटा?” वह बोला, “देख, आग और लकड़ी तो है पर होमबलि के लिए मेमना कहाँ है?”


फिर उसने मिलापवाले तंबू के निवासस्थान के द्वार पर होमवेदी को रखा तथा उस पर होमबलि और अन्‍नबलि चढ़ाई; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


तब हारून के पुत्र इन्हें वेदी पर उस होमबलि के ऊपर रखकर जलाएँ, जो आग पर रखी लकड़ियों के ऊपर है। यह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि है।


“हारून और उसके पुत्रों को आज्ञा देकर कह कि होमबलि की व्यवस्था यह है : होमबलि वेदी के ऊपर रखे ईंधन पर रात भर भोर तक रहे, और वेदी की आग वेदी पर जलती रहे।


तब वह भोर की होमबलि के साथ-साथ अन्‍नबलि को भी लेकर आया और उसने उसमें से मुट्ठी भरकर वेदी पर जलाया।


अगले दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते हुए देखकर कहा, “देखो, परमेश्‍वर का मेमना, जो जगत का पाप उठा ले जाता है।


उसे अन्य महायाजकों के समान प्रतिदिन पहले अपने पापों के लिए और फिर लोगों के पापों के लिए बलिदान चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसने अपने आपको बलिदान चढ़ाकर यह कार्य सदा के लिए एक ही बार में पूरा कर दिया है।


बल्कि निर्दोष और निष्कलंक मेमने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों